अटपटी
न बाप न बड़ा भैय्या सबसे बड़ा रुपया, इस बिल्ली ने सच कर दी यह कहावत

भोपाल – नई दिल्ली – सोशल मीडिया कुतों और बिल्लियों के प्यारे और क्यूट से वीडियोज से भरा पड़ा है। इन वीडियोज में इनका प्यार भरा अंदाज देखने को मिलता है, तो कुछ में जबरदस्त शरारतें डॉग एंड कैट नजर आते हैं। एक ऐसा ही हंसाने देने वाला वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो एक बिल्ली का है, जो लोगों से पैसे बटोरती हुई नजर आ रही है। वायरल वीडियो में वैसे तो पैसे पाते देख बिल्ली बड़ी शांत बैठी हुई दिखाई दे रही है, लेकिन फिर अचानक कुछ ऐसा होता है जिसे देखकर बिल्ली भड़क गई। आप भी देखिए आखिर क्या हुआ बिल्ली के साथ ऐसा ?
Only giving…no taking back.. pic.twitter.com/gmGJEvdqIJ
— Dr.Samrat Gowda IFS (@IfsSamrat) May 9, 2022