नितिन गडकरी ने सांसद अनिल फिरोजिया से कहा था कि वे जितने किलो अपना वजन कम करेंगे वे उतने हजार करोड़ रुपये क्षेत्र के विकास के लिए देंगे।
उज्जैन – अगर कोई आपसे कहे कि आप अपना जितना किलो वजन कम करेंगे , उतने हजार करोड़ रुपये मैं आपको दूंगा। तो आप क्या करेंगे। वजन कम करना शुरू कर देंगे ना। ठीक ऐसा ही हुआ है उज्जैन के सांसद अनिल फिरोजिया के साथ। दरअसल एक कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने सांसद अनिल फिरोजिया से कहा था कि वे जितने किलो अपना वजन कम करेंगे वे उतने हजार करोड़ रुपये क्षेत्र के विकास के लिए देंगे।
129 से आए 114 किलो पर
एक सार्वजनिक कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के साथ सांसद अनिल फिरोजिया भी मौजूद थे। उस वक्त अनिल फिरोजिया का वजन करीब 129 किलो था, कार्यक्रम के दौरान ही नितिन गडकरी ने यह कहा कि जितना आपके सांसद वजन कम कर लेंगे, मैं प्रति किलो के हिसाब से बजट दे दूंगा। गडकरी के इस बात के कहने के बाद फिरोजिया ने अपना वजन 114 किलो कर लिया है। ऐसे में 15 हजार करोड़ रुपये की कमाई अनिल फिरोजिया ने तो कर ही ली है।
ऐसे किया वजन कम
गडकरी के एलान के बाद से अनिल फिरोजिया हर दिन करीब 8 घंटे पैदल चलते हैं। इसके साथ ही अपने खाने पर सांसद ने कंट्रोल कर लिया है। फिरोजिया कहते है कि “मुझे अपना वजन 100 किलो करना है। उसके बाद में नितिन गडकरी से मुलाकात करूँगा और क्षेत्र के विकास के लिए 29 हजार करोड़ का रुपये देने का बात कहूँगा “।