ज्योतिष

आटे के ये चमत्कारी उपाय से चमक जाएगी किस्मत,बन सकते हैं धनवान

कोरोना वायरस (Corona virus) के चलते लगभग एक साल पूरी तरह बाधित रहा है। न जानें कितने ही लोग अपने काम-धंधे को छोड़कर घरों में बंद रहने को मजबूर हो गए। अब सबके सामने समस्या है कि वो क्या करेंगे ताकी फिर से काम -धंधा शुरु कर सकें। इसे ये भी कहा जा सकता हैं कि व्यक्ति के जीवन पर ग्रह नक्षत्रों का भारी प्रभाव पड़ता है। अपनी स्थिति को सकारात्मक (Affirmative)बनाये रखने के लिए आपको ग्रहों से पड़ने वाले प्रभाव पर भी ध्यान देने की जरुरत है। तंत्र शास्त्र में ऐसे कई उपाय बताए गए हैं, जिनको करने से आपकी समस्याएं धीरे-धीरे खत्म होने लगेंगी। इसके लिए आपको केवल अपने घर पर रोटी के लिए प्रयोग में लाने वाली चीज आटे का इस्तेमाल करना होगा। ये उपाय आपके लिए काफी लाभदायक सिद्ध हो सकते। इन उपायों के करने से दरिद्रता खत्म हो जाती है,और आप धनवान बन सकते हो । आइए जानते है ।

नौकरी और व्यवसाय से संबंधित उपाय
रविवार (Sunday) के दिन आटे में गुड़ (Jaggery in flour) मिलाकर मीठी पुरियां बनाकर गाय को खिलाने से नौकरी और व्यवसाय से संबंधित दिक्कतें दूर होती हैं। इससे सूर्य (Sun) मजबूत होगा और आय के साधन के क्षेत्र की परेशानियां कम होंगी।

शनि की वक्रदृष्टि में सुधार हेतु उपाय
व्यवसाय में दिक्कतें (Business problems) आने का एक कारण शनि की वक्रदृष्टि भी होती है। इसलिए शनि को मजबूत करने के लिए रोटी में सरसों का तेल(Mustard oil in bread) चुपड़कर कुत्ते को खिलाएं। इससे क़र्ज़ और आर्थिक समस्याओं से मुक्ति मिलेगी और आपका व्यवसाय फलने फूलने लगेगा।

आर्थिक स्थिति की बेहतरी के लिए उपाय
साफ आटा लेकर उसमें थोड़ी सी हल्दी (Turmeric) मिलकर गूंथे और छोटी लोइयां बनाएं। ये काम आप गुरुवार (Thursday) के दिन करें। इन लोइयों को किसी गाय (cattle) को खिलाएं। गाय को हमेशा से ही माता का दर्जा दिया जाता रहा है जिसमें देवी देवताओं का वास हो। इस उपाय से आपके ऊपर गुरु की कृपा होगी और गुरु को समृद्धि का कारक माना गया है। इसके परिणामस्वरूप आपके घर में धन टिकने लगेगा।

दुर्भाग्य दूर करने के लिए करें यह उपाय
इसके लिए आप आटे में चीनी (Flour sugar) मिलाकर हर दिन चीटियों (Ants) को डाल दें। ऐसा करने से धन के साथ-साथ आपकी सभी समस्याएं धीरे-धीरे खत्म होती हैं और भाग्य का साथ भी मिलता है। साथ ही इससे शनि के साथ राहु-केतु (Rahu Ketu) के अशुभ प्रभाव से भी मुक्ति मिलती है।

 

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button