धर्म

जून माह में आएंगे ये प्रमुख व्रत त्योहार, 10 जून का दिन होगा सबसे खास

मई का महीना अपने अंतिम पड़ाव पर है। अगले मंगलवार से जून के महीने की शुरुआत होने जा रही है। हिंदू कैलेंडर में जून का महीना काफी महत्वपूर्ण है। इस महीने में साल का पहला सूर्य ग्रहण पड़ेगा। सनातन धर्म में हर देवी-देवता के लिए कोई न कोई तिथि निश्चित की गई है, इस तिथि में उनका विशेष पूजन किया जाता है। वहीं कुछ व्रत तो ऐसे हैं जो हर माह में आते हैं। सुहागिनों का खास त्योहार वट सावित्री और शनि जयंति भी इसी महीने है। व्रत-त्योहार के अलावा इस महीने सूर्य ग्रहण भी लग रहा है। आइए जानते हैं जून माह में कौन-कौन से प्रमुख व्रत और त्योहार आएंगे।

02 जून: कालाष्टमी
कालाष्टमी पर्व 2 जून को है। इस दिन भैरव बाबा के लिए कालाष्टमी व्रत रखा जाता है।
06 जून: अपरा एकादशी
अपरा एकादशी 6 जून को है। हिन्दू पंचांग के अनुसार, ज्येष्ठ कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को अपरा एकादशी अथवा अचला एकादशी के नाम से जाना जाता है।
07 जून: सोम प्रदोष व्रत
सोम प्रदोष व्रत 07 जून को रखा जाएगा। हिन्दू पंचांग के अनुसार, प्रत्येक माह की त्रयोदशी तिथि को प्रदोष व्रत रखा जाता है।
08 जून: मासिक शिवरात्रि
ज्येष्ठ माह की मासिक शिवरात्रि 8 जून को पड़ेगी।
10 जून: सूर्यग्रहण
10 जून ज्येष्ठ अमावस्या के दिन सूर्य ग्रहण लग रहा है। यह वलयाकार सूर्य ग्रहण होगा।
10 जून: वट सावित्री व्रत,रोहिणी व्रत
वट सावित्री व्रत 10 जून रखा जाएगा।
10 जून: शनि जयंती
शनि जयंती पर्व 10 जून को मनाया जाएगा।
14 जून: विनायक चतुर्थी
विनायक चतुर्थी 14 जून को है।हिंदू पंचांग के अनुसार प्रत्येक माह शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को विनायक चतुर्थी के नाम से जाना जाता है।
19 जून: महेश नवमी
महेश नवमी 19 जून को है। प्रति वर्ष ज्येष्ठ माह में शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को महेश नवमी पर्व मनाया जाता है।
20 जून: गंगा दशहरा
गंगा दशहरा पर्व 20 जून को है। गंगा दशहरा का पर्व हर वर्ष ज्येष्ठ माह की दशमी तिथि को मनाया जाता है।
21 जून: निर्जला एकादशी
निर्जला व्रत 21 जून को रखा जाएगा। ज्येष्ठ मास में शुक्लपक्ष की एकादशी तिथि को निर्जला एकादशी और भीमसेनी एकादशी के रूप में मनाया जाता है.
21 जून: गायत्री जयंती
गायंत्री का पर्व 21 जून को है। यह पर्व मां गायत्री का जन्मोत्सव है। मां गायत्री को वेद माता भी कहा जाता है।
22 जून: भौम प्रदोष
भौम प्रदोष व्रत 22 जून को रखा जाएगा। हिन्दू पंचांग के अनुसार, प्रत्येक माह की त्रयोदशी तिथि को प्रदोष व्रत रखा जाता है।
24 जून: ज्येष्ठ पूर्णिमा
ज्येष्ठ पूर्णिमा तिथि 24 जून को पड़ रही है। धार्मिक मान्यता के अनुसार, ज्येष्ठ पूर्णिमा के दिन स्नान और दान-धर्म करने का विधान है।
24 जून: कबीरदास जयंती
कबीरदास जयंती 24 जून को मनाई जाएगी। प्रति वर्ष ज्येष्ठ पूर्णिमा के दिन उनकी जयंती मनाई जाती है।
27 जून : संकष्टी चतुर्थी
संकष्टी चतुर्थी का मतलब होता है संकट को हरने वाली चतुर्थी।हिन्दू मान्यताओं के अनुसार किसी भी शुभ कार्य को करने से पहले भगवान गणेश की पूजा की जाती है।

10 जून का दिन होगा बहुत खास
इस बार जून के महीने में 10 जून का दिन बहुत खास होगा क्योंकि इस दिन तीन खास चीजें एक साथ होंगी. साल 2021 का पहला सूर्य ग्रहण 10 जून को लगेगा.

इसके अलावा 10 जून को ही वट सावित्री व्रत रखा जाएगा. हिंदू कैलेंडर के अनुसार ये व्रत हर साल ज्येष्ठ मास के कृष्ण पक्ष की अमावस्या को ही रखा जाता है. ये दिन सुहागिन महिलाओं के लिए बहुत खास माना जाता है.

वहीं शनि जयंती भी हर साल ज्येष्ठ मास की कृष्ण पक्ष की अमावस्या के दिन ही होती है. मान्यता है कि इस दिन शनिदेव का जन्म हुआ था. शनि देव को नवग्रहों में बहुत विशेष माना जाता है.

 

 

 

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button