ताज़ा ख़बरनज़रिया

ये इश्क़ नहीं आसाँ,बस इतना समझ लीजिए,इक आग का दरिया है और डूब के जाना है…

सीमा और सचिन की प्रेम कहानी देश और विदेश सभी जगह चर्चा में है,लेकिन ये चर्चा जासूसी के घेरे में भी आ रही है,क्योंकि ये प्यार की राह इतनी आसान है ही नहीं। जितनी उसे सीमा और सचिन बताने की कोशिश कर रहे हैं।

नज़रिया : अपना मूल्कपाकिस्तान छोड़कर अपने प्यार के लिए भारत आई सीमा,हर किसी से जुबान पर आने वाला पहला नाम बन गई है। सीमा और सचिन की प्रेम कहानी की हर एंगल से जांच की जा रही है, क्योंकि ये प्रेम कहानी दो समाज,दो जिलों या फिर दो प्रदेशों की नहीं,बल्कि दो मूल्कों की है। वो भी ऐसे मुल्क जिनके रिश्ते कभी भी ठीक नहीं रहे है। ऐसे में सीमा का पाकिस्तान छोड़कर भारत आना और फिर सीमा के भाई का पाकिस्तान आर्मी में तैनात होना। बहुत से सवाल जह़न में पैदा करता है और हो भी क्यों न,क्योंकि अगर एक लिहाज से देखा जाए तो एक प्रेमी जोड़े को भारत के भीतर ही लव मैरिज करने में काफी मशक्कत करना पड़ता है। इतना ही नहीं कई दफ़े तो युवती को अपने परिजनों से रिश्ता तोड़कर अपने घर का दरवाजा लांघकर निकलना पड़ता है। जिसके बाद वो दोबारा कभी उस घर की ओर मुड़कर तक देख नहीं पाती है। कई बार हालात ऐसे भी हो जाते है कि युवती के परिजनों की वजह से युवक और युवती को किसी दूसरे शहर में छिपकर अपना घर बसाना पड़ता है,ऐसे में सीमा का सरहद पार आ जाना,वो भी अपने से कम उम्र के प्रेमी और खास तौर से पबजी खेम के जरिये हुए प्यार के लिए सरहद पार आना सवालों की एक पूरी दीवार खड़ी करता है।

चूंकि सीमा महज़ पांचवीं पढ़ी हुई युवती है। जिसकी उम्र सचिन से बड़ी है और तो और उसके चार बच्चे भी है। ऐसे में सचिन का उसको और उसके बच्चों को भी अपनाना महज प्रेम तो नहीं हो सकता। आखिर सचिन और सीमा की इस प्रेम कहानी की पीछे कोई न कोई तो ऐसा माझरा है जो इन दोनों को साथ लाया है। हो सकता है वो कहानी सिर्फ जासूसी से जुड़ी न हो,परंतु इसके विपरीत भी कोई और बात जरूर हो सकती है। हाल फिलहाल तो ये कहानी जासूसी से जुड़ी हुई लगती है,क्योंकि ये कहानी किसी फिल्मी कंटेट से कम तो नहीं है।

सीमा का पांचवीं तक महज पढ़ा-लिखा होना और फिर इतनी शातिरता के साथ भारत की सीमा में एंटर करना ये भी महज एक साधारण महिला का काम नहीं हो सकता है। ऐसा काम कोई ट्रेंड व्यक्ति ही कर सकता है और अगर सीमा इतनी कॉन्फिडेंट महिला है तो उसमें इतना कॉन्फिडेंस कहां से आया होगा,क्योंकि उसके अनुसार वो महज एक बेचारी महिला है। इन सबके बीच में एक सवाल ये भी खड़ा होता है कि अगर सीमा इतनी गरीब थी तो वो कैसे इतनी अच्छी लाइफ स्टाइल मेनटेन कर रही थी कि सचिन के पास आने से पहले वो दोनों नेपाल में सात दिनों तक होटल और रेस्टॉरेंट का पैसा चुका पाए। एक और चीज है जो सीमा पर संदेह पैदा करता है। दरअसल सीमा के पास से पांच मोबाइल फोन भी बरामद हुए है। उसके मुताबिक वो फोन उसके बच्चों के है, लेकिन क्या ये चीज भी अजीब नहीं लगती कि एक महिला जो गरीब है उसके सभी छोटे-छोटे बच्चों के पास भी फोन है? सीमा और सचिन की प्रेम कहानी देश और विदेश सभी जगह चर्चा में है,लेकिन ये चर्चा जासूसी के घेरे में भी आ रही है,क्योंकि ये प्यार की राह इतनी आसान है ही नहीं। जितनी उसे सीमा और सचिन बताने की कोशिश कर रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button