ऐसी दिखती है प्रियंका चोपड़ा की बेटी………….

नई दिल्ली – वैसे तो हर दिन मांँ का होता है। लेकिन उसके बाद भी साल में एक दिन यानि आठ मई के दिन को खास माँ ओं को याद करने के लिए ही बनाया गया है। इस दिन बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा और उनके पति निक ने पहली बार अपनी नवजात बेटी को गले लगाया। रविवार को जब दुनियाभर में ‘मदर्स डे’ का जश्न लोग अपनी माँ के सोशल मीडिया पर तस्वीरों को अपडेट कर मना रहे थे तो निक जोनस और प्रियंका चोपड़ा अपनी बेटी का घर पर स्वागत कर रहे थे।
एनआईसीयू में बेटी ने गुजारे सौ दिन
मदर्स डे अवसर पर बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने एक मार्मिक पोस्ट किया है जिसमें प्रियंका ने लिखा है कि इस मदर्स डे पर हम पिछले कुछ महीनों में रोलरकोस्टर जैसे उतार-चढ़ाव से गुजरने के बारे में सोच रहे थे। क्योंकि हम जानते हैं कि सिर्फ हमने ही नहीं कई अन्य लोगों ने भी हमारे साथ ऐसा अनुभव किया होगा। इसके साथ ही प्रियंका ने लिखा है कि एनआईसीयू में 100 से अधिक दिन गुजारने के बाद नन्ही परी आखिरकार घर आ गई है।
हर दिन था चुनौतीपूर्ण
बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने लिखा कि प्रत्येक परिवार का सफर अलग तरह का होता है और लेकिन उसमें विश्वास की आवश्यकता होती है। हमारे लिए बीते कुछ महीने चुनौतीपूर्ण रहे है। पीछे मुड़कर देखने पर यह साफ हो गया है कि जिन्दगी का हर पल कितना कीमती और परफेक्ट होता है। हम बेहद खुश हैं कि हमारी नन्हीं परीआखिरकार घर आ गई है। इसके साथ ही प्रियंका ने लिखा कि हम लॉस एंजिल्स के रेडी चिल्ड्रन ला जोला और सीडर सिनाई अस्पताल के हर डॉक्टर, नर्स और विशेषज्ञ को खासतौर पर धन्यवाद देना चाहते हैं, जिन्होंने निस्वार्थ भाव से हर कदम पर हमारा साथ दिया। अब हमारी जिंदगी का अगला अध्याय अब शुरू होने जा रहा है। नन्हीं परी मम्मी और डैडी तुमसे प्यार करते हैं।