मनोरंजन

ऐसी दिखती है प्रियंका चोपड़ा की बेटी………….

नई दिल्ली – वैसे तो हर दिन मांँ का होता है। लेकिन उसके बाद भी साल में एक दिन यानि  आठ मई के दिन को खास माँ ओं को याद करने के लिए ही बनाया गया है। इस दिन बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा और उनके पति निक ने पहली बार अपनी नवजात बेटी को गले लगाया। रविवार को जब दुनियाभर में ‘मदर्स डे’ का जश्न लोग अपनी माँ के सोशल मीडिया पर तस्वीरों को अपडेट कर मना रहे थे तो निक जोनस और प्रियंका चोपड़ा अपनी बेटी का घर पर स्वागत कर रहे थे।

एनआईसीयू में बेटी ने गुजारे सौ दिन

मदर्स डे अवसर पर बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने एक मार्मिक पोस्ट किया है जिसमें प्रियंका ने लिखा है कि इस मदर्स डे पर हम पिछले कुछ महीनों में रोलरकोस्टर जैसे उतार-चढ़ाव से गुजरने के बारे में सोच रहे थे। क्योंकि हम जानते हैं कि सिर्फ हमने ही नहीं कई अन्य लोगों ने भी हमारे साथ ऐसा अनुभव किया होगा। इसके साथ ही प्रियंका ने लिखा है कि एनआईसीयू में 100 से अधिक दिन गुजारने के बाद नन्ही परी आखिरकार घर आ गई है।

 

https://www.instagram.com/p/CdTr_YnvMkp/?utm_source=ig_embed&ig_rid=8fb900b7-0da5-4eba-92ae-f6ff8ccb6675

 

हर दिन था चुनौतीपूर्ण

बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने लिखा कि प्रत्येक परिवार का सफर अलग तरह का होता है और लेकिन उसमें विश्वास की आवश्यकता होती है। हमारे लिए बीते कुछ महीने चुनौतीपूर्ण रहे है। पीछे मुड़कर देखने पर यह साफ हो गया है कि जिन्दगी का हर पल कितना कीमती और परफेक्ट होता है। हम बेहद खुश हैं कि हमारी नन्हीं परीआखिरकार घर आ गई है। इसके साथ ही प्रियंका ने लिखा कि हम लॉस एंजिल्स के रेडी चिल्ड्रन ला जोला और सीडर सिनाई अस्पताल के हर डॉक्टर, नर्स और विशेषज्ञ को खासतौर पर धन्यवाद देना चाहते हैं, जिन्होंने निस्वार्थ भाव से हर कदम पर हमारा साथ दिया। अब हमारी जिंदगी का अगला अध्याय अब शुरू होने जा रहा है। नन्हीं परी मम्मी और डैडी तुमसे प्यार करते हैं।

 

Web Khabar

2009 से लगातार जारी समाचार पोर्टल webkhabar.com अपनी विशिष्ट तथ्यात्मक खबरों और विश्लेषण के लिए अपने पाठकों के बीच जाना जाता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
इस बार पंचक में शुरू हो रहे चैत्र नवरात्र, भक्तों के लिए साबित होंगे फलदायी अच्छी जिंदगी जीने के लिए फॉलो कीजिए ये मंत्र… अपनी सास की लाड़ली हैं ये अभिनेत्रियां गर्मी के मौसम में हनीमून के लिए ये जगह हैं अच्छी ऑफिस में बिना टेंशन के ऐसे करें काम…