ताज़ा ख़बर

इस तरह गूगल को हजारों बार सिर दर्द दिया भारतीयों ने 

नयी दिल्ली। आप बेशक इसे सिर दर्द देने का मामला कह सकते हैं। गूगल (Google) ने अपनी पहली मासिक पारदर्शिता रिपोर्ट (First Monthly Transparency Report) में कहा कि उसे भारत (India) में इस साल अप्रैल (April) में व्यक्तिगत उपयोगकर्ताओं (Personal Users) से स्थानीय कानूनों या व्यक्तिगत अधिकारों के कथित उल्लंघन से संबंधित 27,700 से अधिक शिकायतें मिलीं, जिसके चलते 59,350 सामग्रियों को हटाया गया।
गूगल ने 26 मई से लागू हुए आईटी नियमों (IT Rules) के तहत अपनी मासिक अनुपालन रिपोर्ट जारी की।

नए आईटी नियमों के तहत 50 लाख से अधिक उपयोगकर्ताओं वाले बड़े डिजिटल मंचों (Digital Platforms) को हर महीने अपनी अनुपालन रिपोर्ट (Compliance Report) प्रकाशित करनी होगी, जिसमें प्राप्त शिकायतों और उन पर की गई कार्रवाई का विवरण होगा।

रिपोर्ट में कई ऐसे संचार लिंक (Communication Link) या जानकारी का ब्यौरा भी दिया गया है, जिन्हें गूगल ने स्वचालित उपकरणों (Automatic Equipments) की मदद से हटा दिया है या पहुंच को अक्षम कर दिया।

गूगल के एक प्रवक्ता ने बताया कि कंपनी का दुनिया भर से मिलने वाले विभिन्न अनुरोधों के संबंध में पारदर्शिता का एक लंबा इतिहास रहा है।

प्रवक्ता ने बुधवार को कहा, ‘‘इन सभी अनुरोधों का निरीक्षण किया गया और 2010 से हमारी मौजूदा पारदर्शिता रिपोर्ट में इन्हें शामिल किया गया है। यह पहली बार है जब हम (भारत के) नए आईटी नियमों के अनुसार मासिक पारदर्शिता रिपोर्ट प्रकाशित करेंगे, और अधिक विवरण प्रकाशित करना जारी रखेंगे क्योंकि हम भारत के लिए अपनी रिपोर्टिंग प्रक्रिया को बेहतर बना रहे हैं।’’

रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि डेटा संस्करण और सत्यापन के लिए लगने वाले समय को देखते हुए आंकड़े दो महीने बाद आएंगे।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button