आ गई हवा में उड़ने वाली कार, इस कंपनी ने किया लॉन्च
अब तक कार सड़कों पर दौड़ती नजर आती थीं। लेकिन अब कारें हवा में भी दौड़ेंगी। मतलब अब हवा में उड़ने वाली कार भी आ गई है।

अब तक कार सड़कों पर दौड़ती नजर आती थीं। लेकिन अब कारें हवा में भी दौड़ेंगी। मतलब अब हवा में उड़ने वाली कार भी आ गई है। जी हां, हवा में उड़ने वाली फ्लाइंग कारों की बातें तो लंबे समय से की जा रहीं थी। लेकिन ऐसा तकरीबन पहली बार होगा जब आप फ्लाइंग इलेक्ट्रिक कार को खरीद सकते हैं। क्योंकि स्वीडन की कंपनी Jetson ने अपनी नई इलेक्ट्रिक फ्लाइंग कार Jetson One को लॉन्च कर दिया है और अब ये बिक्री के लिए उपलब्ध है। कंपनी ने इसकी कीमतों की घोषणा भी कर दी है। हवा में किसी ड्रोन की तरह उड़ने वाली इस इलेक्ट्रिक कार की कीमत 98 हजार डॉलर यानि तकरीबन 80 लाख 19 हजार रुपये है। इतना ही नहीं इस कार को ग्राहक महज 8 हजार डॉलर यानि तकरीबन 6 लाख 5 हजार रुपये का डाउन पेमेंट देकर घर ला सकते हैं।
कोई भी उड़ा सकता है कार
इस कार के पीछे कंपनी का मिशन है कि, ये आसमान हर किसी के लिए और कोई भी इस फ्लाइंग इलेक्ट्रिक कार से हवा में उड़ने के मजा ले सकता है। देखने में ये किसी ड्रोन की तरह लगता है। कंपनी का दावा है कि इसे इस तरह से डिज़ाइन किया गया है कि इसे हवा में उड़ाना बेहद ही आसान है और महज कुछ मिनटों में ही इसे कोई भी उड़ाना सीख सकता है।
ड्रोन जैसी कार की बनावट
हालांकि देखने में ये पूरी तरह कार की तरह नहीं दिखती है, इसकी बनावट काफी हद तक एक ड्रोन मॉडल जैसा ही है, जो कि हेलिकॉप्टर से प्रेरित नज़र आता है। दरअसल, ये एक इलेक्ट्रिक वर्टिकल टेक-ऑफ और लैंडिंग व्हीकल है। जिसे आप एक जगह से टेक-ऑफ कर के हवा में उड़ सकते हैं और बड़े ही सामान्य तरीके से इसे सुरक्षित लैंड भी कराया जा सकता है। कंपनी के आधिकारिक वेबसाइट पर बताया गया है कि, इसका फ्लाइंग आवर तकरीबन 20 मिनट है।