ताज़ा ख़बर

आईसीएमआर ने किया आगाह: भारत में अगले महीने आ सकती है तीसरी लहर, रखनी होगी सावधानी

ताजा खबर : नई दिल्ली। देश में कोरोना महामारी (Corona Pandemic) की दूसरी लहर (Second Wave) से अभी तक पूरी तरह से राहत भी नहीं मिली की तीसरी लहर (Third Wave) सुगबुगाहट तेज होती जा रही है। इंडियन काउंसिल आफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) डिवीजन आफ एपिडिमियोलॉजी एंड कम्युनिकेबल डिजीजेज के प्रमुख डॉ. समीरन पांडा (Dr. Samiran Panda, Head of the Division of Epidemiology and Communicable Diseases) ने कहा है कि अगले महीने के अंत तक कोरोना की तीसरी लहर भारत में दस्तक दे सकती है।

सूत्रों के हवाले से डॉ. पांडा ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर पूरे देश में अपना असर दिखाएगी, लेकिन यह भी नहीं कहा जा सकता है कि तीसरी लहर भी दूसरी लहर की तरह ही भयावह और जानलेवा होगी। डॉ. पांडा ने तीसरी लहर आने के चार कारकों के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा कि पहला कारक पहली और दूसरी लहर में हासिल की गई इम्युनिटी (immunity) का कम होना है। अगर ये नीचे जाती है तो तीसरी लहर आ सकती है।





दूसरे कारक में उन्होंने बताया कि अभी तक हासिल की गई इम्युनिटी पर नया वैरिएंट (new variant) बढ़त बना सकता है। डॉ. पांडा के मुताबिक तीसरा कारक ये है कि अगर नया वैरिएंट इम्युनिटी को पार नहीं कर पाता है तो इसकी प्रकृति तेजी से फैलने वाली हो सकती है। पांडा ने चौथा कारक राज्यों के जल्दीबाजी में प्रतिबंध हटाने को बताया जिससे कि नए मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो सकती है। यह पूछे जाने पर कि ये वेरिएंट क्या डेल्टा प्लस हो सकता है, उन्होंने कहा कि दोनों ही वेरिएंट डेल्टा और डेल्टा प्लस (Variants Delta and Delta Plus) देश में फैले हुए हैं और उन्हें डेल्टा वेरिएंट से किसी और सार्वजनिक स्वास्थ्य के कहर की उम्मीद नहीं है।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button