ज्योतिष

आपके जीवन में ये वास्तु टिप्स लाएंगे पैसा और खुशहाली,मिलेगी कामयाबी

हर कोई चाहता है कि उनके घर में भी खुशियां हों और घर का हर सदस्य बीमारी से दूर रहे । लेकिन कई बार ऐसा नहीं होता है घर में सब कुछ होते हुए भी घर में नकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है । वास्तुशास्त्र में जीवन में सफलता और खुशहाली बनाए रखने के लिए कई उपाय बताए गए हैं क्योकि वास्तु दोष का सीधा असर व्‍यक्ति के जीवन पर पड़ता है। वास्तु के अनुसार कुछ बातें जरूर ध्‍यान रखें और कुछ चीजों को घर में रखने से बचें। आज हम आपको कुछ ऐसे वास्तु टिप्स बताएंगे जिसे फॉलो करने मात्र से आपके घर की खुशियां लौटने लगेंगी।

ईशान कोण को रखें साफ़-सुथरा
वास्तुशास्त्र के अनुसार उत्तर-पूर्व यानि ईशानकोण को ईश की दिशा मानी गई है।इस दिशा का संबंध जल तत्व से है। इस दिशा को सदैव हल्का और पवित्र रखना चाहिए,ऐसा नहीं होने पर परिवार में शारीरिक और मानसिक अशांति बनी रहती है।

घर में कबाड़ इकट्ठा न होने दें
इस बात का पूरा ध्‍यान रखें कि आपके बेडरूम में किसी तरह का कबाड़ इकट्ठा न होने पाए। साथ ही इसे अच्‍छी तरह साफ रखें। यहां रखे सामान पर धूल-मिट्टी जमा न होने दें। गैर जरूरी चीजों को बाहर करें।

पूर्व में खुली रखें खिड़कियां
पूर्व दिशा को वास्तु में सूर्य की दिशा मानी गई है। इस दिशा को अधिकाधिक खुला रखें क्योंकि यही से सुबह की धूप घर में अंदर आती है। सुबह के सूरज की पैरा बैंगनी किरणें रात्रि के समय उत्पन्न होने वाले सूक्ष्म जीवाणुओं को खत्म करके घर को ऊर्जावान और सकारात्मक बनाएं रखती हैं। इस दिशा को बंद रखने से जीवन में तरक्की के नए अवसर प्राप्त नहीं होते।

इस दिशा में हो दरवाजे
घर में खुशहाली के लिए याद रखें कि घर बनवाते समय घर के दरवाजे और खिड़कियां पूर्व या फिर उत्तर में ही बनवाएं। साथ ही ध्यान रहे की आपके घर के खिड़की दरवाजे कभी आवाज ना करें, ये अशुभ माना जाता है।

दक्षिण दिशा में लगाएं पुर्वजों की तस्वीर
लोग अकसर अपने पूर्वजों की फोटो को पूजा के स्थान पर देवी देवताओं के साथ रख देते हैं। ये भूल कभी ना करें. पूर्वजों की तस्वीर हमेशा दक्षिण दिशा की तरफ दीवार पर लगाएं।

अलमारी फैली ना हो
लोग अकसर घर को तो सुंदर और साफ रखते हैं, पर उनकी अलमारी में रखा सामान और कपड़े फैले रहते हैं. ऐसा होना घर में कलेश और रिश्तों में अनबन का कारण बनता है। इसलिए अलमारी को हमेशा साफ और समेट कर रखें।

टूटा हुआ शीशा ना हो
अगर आपके घर में कोई शीशा टूटा या क्रेक है, तो उसे तुरंत हटा दें, इससे घर में नेगेटिविटी आती है और क्लेश होने की संभावना बनी रहती है।

कांटों वाले पौधे ना रखें
वास्तु के हिसाब से घर में काटे वाले पौधे रखने से बीमारियों का वास होता है। इसलिए अगर आपके घर में कांटे वाला पौधा है तो उसे हटा दें।

आग्नेय कोण हो ऐसा
वास्तु में दक्षिण-पूर्व दिशा को अग्निकोण माना गया है एवं इस दिशा के स्वामी अग्नि देवता हैं। इस दिशा में अग्नि तत्व से सम्बंधित वस्तुएं जैसे विद्युत उपकरण एवं गैस चूल्हा रखना शुभ माना गया है। भूलकर भी इस दिशा में जल स्रोत न बनाएं।

नैऋत्य का रखें ध्यान
दक्षिण-पश्चिम दिशा को वास्तु में नैऋत्य कोण कहा जाता है। इस दिशा का सम्बन्ध पृथ्वी तत्व से है और इस दिशा के स्वामी नैरुत हैं। इस दिशा को भी भारी और बंद रखना चाहिए। इस दिशा के दूषित होने से शत्रु भय एवं दुर्घटनाओं का सामना करना पड़ सकता है।

प्रकाश की हो पूरी व्यवस्था
घर के भीतर जितनी रोशनी होगी, उतनी ही सकारात्मकता घर में बनी रहेगी। इसलिए घर में प्रकाश की पूरी व्यवस्था करें। किसी भी हिस्से में अंधेरा नहीं होना चाहिए और शाम को एक बार पूरे घर में रोशनी जरूर करें।

लाभ की दिशा है पश्चिम
इस दिशा के स्वामी वरुण देवता और और तत्व वायु है। इस  दिशा को बंद करने से जीवन में असफलता, मेहनत के बावजूद भी उसका पूरा फल नहीं मिलता है।

बेडरूम में ना हो जूते
बेडरूम में जूते चप्पल रखने से बीमारी घर आती है। इसलिए भूल कर भी अपने बेडरूम में जूते चप्पल ना रखें। घर में पश्चिम की ओर एक रैक लगाएं और जूते-चप्पल वहीं रखें।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button