श्रीलंका दौरे पर गए भारत के ये दो खिलाड़ी आए कोरोना की चपेट में, क्रुणाल से हुआ था सपंर्क

खेल : नई दिल्ली। शिखर धवन Shikhar Dhawan() की अगुवाई में श्रीलंका (Sri lanka) दौरे पर गई टीम इंडिया (Team Indian) के खिलाड़ियों पर कोरोना (Corona) का कहर जारी है। क्रुणाल पांड्या (krunal pandya) के बाद अब दो खिलाड़ी और संक्रमण की चपेट में आ गए हैं। इन दो खिलाड़ियों में युजवेन्द्र चहल Yuzvendra Chahal() और कृष्णप्पा गौतम (krishnappa gautam) शामिल हैं। यह दोनों उन आठ खिलाड़ियों में से जिन्हें कुछ पहले क्वारंटीन कर दिया गया था। बता दें कि भारतीय खिलाड़ी क्रुणाल पांड्या 27 जुलाई को कोरोना संक्रमित हुए थे।
बताया जा रहा है कि चहल और गौतम के अलावा हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya), सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav), पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw), मनीश पांडे (Manish Pandey) और ईशान किशन (Ishaan Kishan) भी क्रुणाल के संपर्क में आए थे। हालांकि इनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई थी। ये सभी खिलाड़ी श्रीलंका के खिलाफ दूसरे और तीसरे टी20 में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं थे।
अब यह स्पष्ट हो गया है कि युजवेंद्र चहल और कृष्णप्पा गौतम उन छह खिलाड़ियों के साथ श्रीलंका में ही रुकेंगे। जिन्हें दूसरे टी-20 (T20)से पहले टीम से पृथक किया गया था। जबकि शेष भारतीय टीम तीन टी-20 मैचों की सीरीज के समाप्ति के बाद तुरंत भारत वापस लौट रही है।
क्रुणाल के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद भारत और श्रीलंका के बीच दूसरे टी20 मैच को टाल दिया गया था। ये मुकाबला 27 जुलाई को होना था, जो बाद में 28 जुलाई को खेला गया। कोलंबो में खेले गए सीरीज के दूसरे टी20 में टीम इंडिया की 4 विकेट से हार हुई थी।