हेल्थ

पपीते के पत्तों के ये जबरदस्त फायदे,डेंगू ही नहीं ये बीमारियां भी होती हैं दूर

पपीता एक ऐसा फल है जो आसानी से बाजार में मिल जाता है और पपीता सेहत के लिए कितना फायदेमंद है, यह भी आप जानते ही होंगे,लेकिन पपीते के पत्तों (Papaya Leaves) की अगर बात करें तो ये बड़ी से बड़ी बीमारियों (Dieases) के लिए भी बहुत सहायक है। आयुर्वेद में भी पपीते की पत्तियों को कई जानलेवा बीमारियां दूर करने के लिए कारगर माना जाता है। इतना ही नहीं पपीते के बीज और पत्तों को भी सेहत के लिए फायदेमंद माना जाता है।  पपीते के पत्तों के जूस का सेवन करने से शरीर को कई स्वास्थ्य समस्याओं से बचाया जा सकता है। आजकल डेंगू का प्रकोप कुछ ज्यादा ही बढ़ गया है। आपने कुछ लोगों से यह कहते भी सुना होगा कि डेंगू हो जाए तो पपीते के पत्ते का जूस जरूर पिलाना चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि यह प्लेटलेट्स काउंट को तेजी से बढ़ाता है। पपीते का पत्ता डेंगू जैसी खतरनाक बीमारियों से भी लड़ने में मदद करता है। पपीते के पत्ते (Papaya Leaves) का जूस पीने से खून में प्लेटलेट्स बढ़ता है। डेंगू-मलेरिया (Dengue-Malaria), यहां तक कैंसर-डायबिटीज (Cancer-Diabetes) जैसी कई बड़ी और खतरनाक बीमारियों के लिए पपीते का पत्ता (Papaya Leaves) एक असरदार दवा है। पपीते के पत्तों में और भी ऐसे गुण हैं जो रोगों से लड़ने में मदद करते हैं। आइए जानते हैं….

प्लेटलेट्स काउंट बढ़ाए
डेंगू से पीड़ित लोगों में प्लेटलेट्स काउंट बहुत कम होने लगता है। आमतौर पर प्लेटलेट्स काउंट शरीर में 150000 से 400000 तक होना चाहिए। जब किसी को डेंगू होता है, तो तेज बुखार होता है और धीरे-धीरे प्लेटलेट्स काफी घट जाता है। 20 से 25 हजार होने पर हॉस्पिटल में भर्ती कराने की नौबत आ जाती है। पपीते के पत्ते का जूस पीने से प्लेटलेट्स काउंट तेजी से बढ़ता है। यह बात कई शोधों में भी साबित हो चुकी है। पपीते के पत्तों का रस पीने से ब्लड सर्कुलेशन भी बेहतर होता है।
पपीते का पत्ता
पपीते के पत्ते में उच्च मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट और विटामिन्स मौजूद होते हैं जो शरीर में प्लेटलेट्स काउंट को बढ़ाने में मदद करते हैं। साथ ही आपके इम्यून सिस्टम को बेहतर बनाता है और डेंगू के अन्य लक्षणों को भी ठीक करने के लिए पपीते का पत्ता फायदेमंद होता है। डेंगू बुखार से ग्रसित व्यक्ति के यदि प्लेटलेट्स कम हो रहे हैं, तो पपीते के पत्ते ब्लड प्लेटलेट्स काउंट को बढ़ाने में मदद कर सकते हैं।

डेंगू में मददगार
डेंगू होने पर पपीते के पत्तों का जूस पीना सबसे ज्यादा फायदेमंद माना जाता है। ये जूस डेंगू से लड़ने में मदद करता है। इसके अलावा ये बुखार की वजह से गिरती प्लेटलेट्स और शरीर में हो रही कमजोरी को दूर करने में भी मदद करता है।

डायबिटीज में पपीते के पत्ते का जूस
डायबिटीज में पपीते के पत्तों का जूस एक लाभकारी दवा है। बता दें कि, पपीते का जूस पीने से ब्लड शुगर (Blood Sugar) (खून में कोलेस्ट्रॉल) का लेवल कम हो सकता है इसलिए डायबिटीज (Diabetes) के मरीजों को रोजाना थोड़ी मात्रा में पपीते के पत्तों का जूस पीना चाहिए। एक शोध के मुताबिक ऐसा देखा गया है कि पपीते के पत्तों का जूस पीने से खून में शुगर (Sugar) की मात्रा घटती है और लिपिड लेवल (Lipid level) भी कम होता है।

कैंसर सेल्स का बढ़ने से रोके
यदि किसी को कैंसर की शिकायत है तो वो पपीते के पत्ते का जूस पीकर अपने इस गंभीर रोग का इलाज कर सकता है। एक शोध में पाया है कि कैंसर में पपीते के पत्तों के जूस का सेवन शरीर में ट्यूमर (Tumor) को विकसित करने से रोकता है। इसके अलावा पपीते में कैंसर रोधी गुण मौजूद होते हैं, जो क्रॉनिक मायलोमोनोसाइटिक ल्यूकीमिया (Chronic myelmonocytic leukemia) को रोकते हैं।

इम्यूनिटी करे बूस्ट
पपीते के पत्तों के जूस का सेवन करने से इम्यूनिटी मजबूत होती है। पपीत के पत्तों क जूस शरीर को वायरल इंफ्केशन से बचाने में मदद करता है। इस जूस को पीने से खून में वाइट ब्‍लड सेल्‍स और प्‍लेटलेट्स को बढ़ाने में मदद मिलती है।

आयरन की कमी को करे दूर
पपीते के पत्तों का जूस पीने से शरीर में आयरन की कमी को दूर किया जा सकता है। दरअसल ये ब्‍लड प्‍लेटलेट्स को बढ़ाने में मदद करता है। अगर आपके अंदर आयरन की कमी है तो आप पपीते के पत्तों के जूस का सेवन कर सकते हैं।

इंफेक्शन से बचाए
शरीर की इम्यूनिटी को बढ़ाने के साथ ही पपीते के पत्तों का जूस शरीर में बैक्‍टीरिया की ग्रोथ रोकने में भी सहायक है। यह खून में वाइट ब्‍लड सेल्‍स और प्‍लेटलेट्स को बढ़ाने में भी मदद करता है।

खून बढ़ाए
पपीते का रस की औषधि से कम नहीं है। अगर आपकी ब्‍लड प्‍लेटलेट्स कम हो रही हैं तो इसे पीने से ब्‍लड प्‍लेटलेट्स बढ़ जाती हैं। बस रोजाना इस जूस को दो चम्‍मच लगभग तीन महीने तक पिएं।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button