अन्य खबरें

आप के घर में बरकत को आने से रोकती हैं ये चीजें,जाने उपाय

कई बार लोग ऐसा महसूस करते हैं कि काफी परिश्रम (hard work)और प्रयत्न के बाद भी धन नहीं मिलता या मनचाही सफलता नहीं मिलती। कभी मेहनत के अनुसार आपको पैसे नहीं मिलते सब कुछ होने के बावजूद मानसिक शांति(mantle piece) नहीं है। पारिवारिक जीवन में उथल-पुथल मची हुई है। सबकुछ होते हुए भी एक खालीपन है। आप अपनी खुशियां ठीक तरह से इंज्वॉय नहीं कर पा रहे तो इन सब परेशानियों ( problems) के कारण आपके खुद के घर में ही छुपे होते हैं। इसके पीछे कुछ वास्तु दोष (Vastu Dosh) भी हो सकते हैं। आप के घर से इन वास्तु दोषों के दूर होने से आपके घर में भी बरकत हो सकती है। ऐसे में हम आपको कुछ ऐसी चीजों के बारे में बतायेगे जिनके कारण आप के घर में कभी पैसों की बरकत नहीं हो पाती है।

दरअसल इन सब परेशानियों के कारण आपके खुद के घर में ही छुपे होते हैं । आप और हम जाने अंजाने में ऐसी गलतियां कर बैठते हैं जो दिखती तो छोटी हैं पर उनका असर बहुत बड़ा होता है।

स्त्री का करें सम्मान (Respect woman)–शास्त्रों में स्त्री को माँ लक्ष्मी (Maa laxmi)का दर्जा दिया गया है। जिस घर में औरतों का सम्मान नहीं किया जाता उस घर में लक्ष्मी माता कभी वास नहीं करती हैं। घर की बरकत के लिए सबसे पहले तो स्त्री का सम्मान करना सीखें। जिस घर में स्त्री को मान-सम्मान नहीं मिलता वहां लक्ष्मी कभी वास नहीं करती।

दिशाओं का रखें ध्यान(Take care of the directions)-याद रखें हमारी जिंदगी ग्रह और दिशाओं का भी बहुत फर्क पड़ता है । ये हम पर अनुकूल और प्रतिकूल दोनों तरह के प्रभाव डालते हैं। इसलिए कभी भी दक्षिण दिशा में पैर करके न सोएं. इससे धन की हानि(Loss of money) होती है। घर में सीढ़ियों को पूर्व से पश्चिम या उत्तर से दक्षिण की ओर ही बनवाएं. कभी भी उत्तर-पूर्व में सीढ़ियां (stairs) न बनवाएं।

सूखा हुआ मनीप्लांट(Dry moneyplant)- घर में कभी भी सूखा हुआ मनी प्लांट का पौधा नहीां रखना चाहिए. इससे आपके घर में बरकत नहीं आती है. अगर ये पौधा सूख गया हो तो इसे हटा दें।

घर में ना रखें टूटे बर्तन (Do not keep broken utensils in the house)- घर में टूटे-बर्तन या ऑफिस में रूका हुआ पेन रखने से माता लक्ष्मी नाराज हो जाती है और इससे गरीबी आती है।

छत में ना करें अंधेरा(Do not darken in the roof)- घर की छत पर अंधेरा रखने से नकारात्मक ऊर्जा घर में प्रवेश करती है इसलिए एक दीपक या लाइट छत पर जरूर जलाएं।

 

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button