ज्योतिष

इन उपायों से नहीं होते हैं घर में बेवजह के झगड़े, सुख संपत्ति में होती है वृद्धि

वास्तु शास्त्र (Vaastu Shaastra) के मुताबिक घर में पॉजिटिव एनर्जी (Positive Energy) को बढ़ाने के लिए कई तरह की स्पेशल चीजों का इस्तेमाल किया जाता है और जिन्हें घर में रखने से परेशानियों को दूर किया जा सकता है। ये वस्तुएं आसानी से मिल जाती हैं। वास्तु शास्त्र में गुडलक बढ़ाने के कई उपाय बताए जाते हैं। जिसके माध्यम से आप अपने आस-पास की नकारात्मक ऊर्जा को दूर करके अपने जीवन में सुख समृद्धि ला सकते हैं। फेंगशुई के उपाय बहुत ही आसान होते हैं। यही कारण है कि फेंगशुई का चलन अब बढ़ने लगा है। अपने सोए हुए भाग्य को चमकाने के लिए फेंगशुई के ये उपाय जरूर मदद करेंगे।आइये इन्हें जानें.

घर या ऑफिस में क्रिस्टल ट्री
सुख-समृद्धि और आर्थिक उन्नति की कामना करने वालों को फेंगशुई के मुताबिक घर या ऑफिस में क्रिस्टल ट्री रखना चाहिए. यह कई प्रकार के सेमिप्रीशियस स्टोन, स्फटिक और मोती का बना हुआ होता है. इसे अपनी राशि के अनुसार भी तैयार कराया जा सकता है। इसे घर या ऑफिस की उत्तर दिशा में रखने से सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और वहां की नकारात्मक ऊर्जा समाप्त हो जाती है।

लाफिंग बुद्धा
फेंगशुई में लाफिंग बुद्धा घरों में रखने का सबसे ज्यादा प्रचलन है। आप इसे घर या ऑफिस कहीं पर भी रख सकते हैं। व्यापार स्थल पर लाफिंग बुद्धा रखने से धन की आवक बनी रहती है। घर में भी सुख-समृद्धि रहती है। व्यापार स्थल पर दोनों हाथ ऊपर उठाए हुए लाफिंग बुद्धा रखने से व्यापार में तरक्की आती है। तो वहीं धन की पोटली लिए हुए लाफिंग बुद्धा रखने से धन की कमी नहीं होती है।

जीवन में होती है तरक्की
फेंगशुई में ड्रैगन को समृद्धि का प्रतिक बताया गया है। घर के पूर्व में ड्रेगन को रखना शुभ माना गया है। फेंगशुई में बताया गया है कि ड्रैगन में पुरुषत्व, हिम्मत और बहादुरी का प्रतीक होता है। ड्रैगन को खरीदते समय ध्यान रखें कि उसके पंजे में मोती या एक क्रिस्टल जरूर लगा हो। ऐसा करने से जीवन में तरक्की आती है और मानसिक तनाव खत्म होता है।

शुभत्ता बढ़ाता है तीन टांगों वाला मेंढक
वास्तु अनुसार तीन टांगों वाला मेंढक काफी लकी माना गया है। इसे घर के मुख्य द्वार के आस-पास या उत्तरी हिस्से में रखना चाहिए। इससे सुख-समृद्धि बढ़ती है।

चांदी का मोर
अगर आपको अक्सर पैसों की दिक्कत रहती है या फिर आपके आया हुआ पैसा आपके पास नहीं टिकता है तो अपने घर में चांदी का मोर रखें। ये चांदी का मोर नाचता हुआ होना चाहिए. नाचता हुआ चांदी का मोर पैसे-रुपए से जुड़ी सारी दिक्कतें दूर करता है।

विंड चाइम
फेंगशुई की विंड चाइम लगाने से घर में सकारात्मकता आती है। जब हवा के प्रवाह से विंड चाइम की छड़ी आपस में कंपन करती है तो उससे निकलने वाली ध्वनि से सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। ड्राइंग रुम में 6 छड़ वाली विंड चाइम लगाना चाहिए। दो वहीं दरवाजे पर आप 9 छड़ वाली विंड चाइम लगा सकते हैं।

कछुआ
फेंगशुई में धातु का कछुआ रखने का भी बहुत महत्व माना गया है। इसे रखने से वास्तु दोष के नकारात्मक प्रभावों से राहत मिलती है। कछुआ घर में रखने से रोगों से मुक्ति मिलती है। कछएं को किसी पात्र में पानी भरकर रखना चाहिए।

आईना
फेंगशुई के मुताबिक रुपयों-पैसों की बरकत के लिए घर में रखी तिजोरी या उस अलमारी में दर्पण यानी आईना लगाने की सलाह दी गई है जिसमें पैसे रखे जाते हैं. इससे धनलाभ होता है. करियर में भी ग्रोथ मिलती है।

गोल्डन बोट
फेंगशुई में गोल्डन बोट को बहुत प्रभावशाली माना जाता है, ऐसी मान्याता है कि आर्थिक संकट से गुजर रहे लोगों को अपने घर में सुनहरी बोट रखनी चाहिए. गरीबी का सामना कर रहे लोगों को इस उपाय को अपनाने की सलाह दी जाती है।

 

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button