मध्यप्रदेश में नहीं होगा गठबंधन, सभी सीटों पर लड़ेंगे चुनाव: आप
अकेले चुनाव मैदान में उतरेगी केजरीवाल की पार्टी

सीधी। आम आदमी पार्टी की प्रदेशाध्यक्ष एवं सिंगरौली की महापौर रानी अग्रवाल ने कहा कि मध्यप्रदेश में उनकी पार्टी किसी भी दल से गठबंधन करने नहीं जा रही है। आम आदमी पार्टी अकेले प्रदेश की सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी। वह सीधी में पार्टी के कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होने के बाद पत्रकारों से चर्चा कर रही थी।
उन्होंने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में परिवर्तन निश्चित है। प्रदेशाध्यक्ष रानी अग्रवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी प्रदेश के सभी 230 सीटों पर अपने उम्मीदवार आगामी विधानसभा चुनाव में उतारेगी।
भाजपा सरकार लगा रही झूठे आरोप: मिश्रा
आम आदमी पार्टी चुरहट के युवा नेता व प्रदेश सचिव अनेन्द्र मिश्रा राजन ने केन्द्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी के नेताओं पर भ्रष्टाचार का झूठा आरोप लगा कर केवल जेल भेजने का कार्य सरकार कर रही है। पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए मिश्र ने कहा कि दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का मामला महीनों बीत गए किंतु आज तक किसी भी प्रकार का आरोप सिद्ध नहीं हो पाया। उन्होंने कहा कि सरकार न्यायालय को गुमराह कर रही है, हर बार समय मांगकर प्रकरण में पैरवी को रोक रही है किन्तु सत्य परेशान हो सकता है किन्तु पराजित नहीं ।