मध्यप्रदेशसागर

फुर्सत पाते ही मॉर्निंग मीटिंग में जुटे शिवराज: आज दमोह के अधिकारियों की लगाई क्लास

भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बड़े कार्यक्रमों से जैसे ही फुर्सत पाते हैं, वैसे ही सुबह-सुबह जिलों की समीक्षा करने में जुट जाते हैं। इतना ही नहीं, समीक्षा के दौरान गड़बड़ियां मिलने पर अधिकारियों की जमकर क्लास भी लगाते हैं। इसी कड़ी में मंगलवार को शिवराज ने दमोह जिले की समीक्षा की। इस दौरान भी एक्शन में नजर आए। बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि सीएम हेल्प लाइन में कितनी शिकायतें हैं? किस्त प्राप्त के लिए लेनदेन की शिकायत आई हैं।

जिसका जवाब देते हुए दमोह कलेक्टर ने बताया कि इसमें एफआईआर दर्ज की है। अनुचित राशि की मांग पर 7 ग्राम सेवकों पर कार्रवाई और 5 सचिव निलंबित किए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि अनुचित पैसा किसी ने मांगा है तो उसको जेल भेजे। ये मैं किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करूंगा। इसी कड़ी में राशन वितरण को लेकर जिला प्रशासन की तरफ से जानकारी दी गई कि सितंबर में 91 प्रतिशत वितरण किया गया।





शिकायतों पर सख्त करें कार्रवाई
इस पर मुख्यमंत्री ने पूछा कि 100 प्रतिशत वितरण क्यों नहीं हो रहा? अब तो वन नेशन वन राशनकार्ड के तहत कहीं से भी राशन ले सकते हैं। राशन में गड़बड़ी की कितनी शिकायत हैं। शिवराज के इस वाल पर कलेक्टर ने बताया कि कलेक्टर ने कहा कि 5 दुकानों पर एफआईआर की कार्रवाई प्रस्तावित है। तब शिवराज ने कहा कि इनकी शिकायतें हमारे पास भी सीएम हेल्प लाइन के जरिए आई हैं। इनकी जांच करे और कार्यवाई करें। सीएम ने बताया कि सख्त कार्रवाई ही इनका एक मात्र इलाज है। इन मामलों में जो भो दोषी हो तुरंत एफआईआर कर जेल भेजो।

गंभीरता से ठीक कराएं सड़कों को
वहीं उन्होंने नल जल योजना को लेकर सीएम ने योजनाएं पूर्ण होने पर विधायकों को सूचित करने कहा। सीएम ने कहा कि मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता नल से जल घरों में पहुंचाना है। बिना बाधा के घर तक पानी पहुंचे, जल देना पुण्य का काम है। उन्होंने कहा कि कुछ सड़कें अभी तक ठीक नहीं हुई है इस काम को गंभीरता से ले।





नशे का कारोबार करने वालों की तोड़ तो कमद
इसके अलावा शिवराज ने प्रदेशभर में चलाए जा रहे नशामुक्ति अभियान को लेकर भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि जिले में नशे का अवैध कारोबार करने वालों को किसी भी हालत में नहीं बख्सा जाए। इस तरह का कदम उठाने वालों की कमर तोड़ दी जाए। शिवराज ने सख्त लहजे में कहा कि यह गांव में दुकानों में बिक रही है, या चोरी छिपे बिक रही है। यह बिल्कुल नहीं होना चाहिए। नीचे भी अच्छे से चेक करें, वरना अभियान के नाम पर पैसे लेने देने लगे। यह बहुत पवित्र उद्देश्य से हम कर रहे हैं। केवल डंडा चलाने से काम नहीं चलेगा, जो लोग पीते हैं। उन्हें समझाना भी है कि नशा नाश की जड़ हैं। ओर परिवार, पैसा और शरीर को तबाह कर देता हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button