खेल

आईपीएल-14: बीसीसीआई ने दिए संकेत, सितंबर में हो सकते है बचे मैच

नई दिल्ली। कोरोना महामारी (Corona pandemic) के कारण आईपीएल (IPL) के 14वें सीजन को बीच में ही रद्द कर दिया गया था। लेकिन अब हर किसी को इंतजार है कि बचे हुए मैच को लेकर बीसीसीआई (BCCI) कब और कहां कराने की घोषणा करेगा। कुछ टीमों में कोरोना की एंट्री होने के बाद BCCIको IPL टालने के लिए मजबूर होना पड़ा। आईपीएल-14 के सस्पेंड (Suspend) होने तक 29 मैच खेले गए और 31 मुकाबले बाकी हैं। अब ये बचे हुए मैच कब खेले जाएंगे ये बड़ा सवाल है।

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली (BCCI President Sourav Ganguly) ने संकेत दिया कि आईपीएल-14 के बचे हुए मैच टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) से पहले खेले जा सकते हैं। बता दें कि टी20 विश्व कप अक्टूबर-नवंबर में भारत में होना है, लेकिन आईपीएल के टलने और भारत में कोरोना वायरस के कहर को देखते हुए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (ICC) टी20 विश्व कप को UAEमें कराने के लिए मजबूर हो सकता है।





बीसीसीआई के सामने ये हैं विकल्प
BCCI के सामने IPL के बचे मैचों को कराने के तीन विकल्प हैं। बोर्ड के सामने सितंबर में आईपीएल-14 को फिर से शुरू कराने का विकल्प हो सकता है। टूर्नामेंट को भारत, UAE या ब्रिटेन में कराया जा सकता है। यूएई में कोरोना नियंत्रण (Corona control) में है ऐसे में वह अच्छा विकल्प हो सकता है। आईपीएल का पिछला सीजन UAE में ही खेला गया था और उसने सफल आयोजन किया था। अगर टी20 वर्ल्ड कप UAE में खेला जाता है तो ऐसे में खिलाड़ियों को यात्रा करने की भी जरूरत नहीं होगी।

इंग्लैंड दूसरा विकल्प
आईपीएल-14 के बचे हुए 31 मैचों के लिए इंग्लैंड दूसरा विकल्प हो सकता है। टीम इंडिया यहां पर सितंबर के मध्य तक रहेगी। वो यहां पर इंग्लैंड के साथ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज (Test series) खेलेगी। इसके अलावा उस वक्त इंग्लैंड में घरेलू प्रतियोगिताओं में कई विदेशी खिलाड़ी भी खेल रहे होंगे।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button