प्रमुख खबरें

राहुल के ट्वीट पर तिलमिलाई भाजपा: बोली- देश में अहंकार और अज्ञानता की नहीं कोई वैक्सीन

प्रमुख खबरें : नई दिल्ली। देश में कोरोना वैक्सीन (corona vaccine) की कमी के कारण टीकाकरण का महाअभियान (vaccination campaign) एक बार फिर धीमा पड़ा दिखाई दे रहा है। वैक्सीनेशन की धीमी पड़ती रफ्तार ()slowing down of vaccination को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Former Congress President Rahul Gandhi) ने केन्द्र सरकार (central government) को एक बार फिर अपने निशाने पर लिया है। केन्द्र की वैक्सीनेशन नीति (vaccination policy) पर सवाल खड़े करने वाले राहुल गांधी ने तंज कसते हुए ट्वीट (Tweet) पर लिखा कि जुलाई का महीना (month of july) तो आ गया लेकिन वैक्सीन अभी तक नहीं आई। राहुल गांधी के इस ट्वीट के बाद भाजपा (BJP) ने भी पलटवार किया है।

कांग्रेस नेता के ट्वीट पर केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवधन (Union Health Minister Harsh Vardhan) ने पलटवार करते हुए कहा कि पिछले दिनों ही सरकार ने जुलाई महीने के लिए वैक्सीन के आंकड़ों को रखा था, इसमें राहुल गांधी को क्या दिक्कत है, वह आंकड़ों को पढ़ते नहीं हैं। स्वास्थ्य मंत्री ने राहुल पर निशाना साधते हुए कहा कि अहंकार और अज्ञानता की कोई वैक्सीन नहीं (There is no vaccine for arrogance and ignorance) है। कांग्रेस को अपने नेतृत्व के बारे में सोचना चाहिए।





कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के ट्वीट पर केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी (Union Minister Mukhtar Abbas Naqvi) ने कहा कि राहुल गांधी के पास तथ्यों की कंगाली है, इसलिए उनको कुतर्कों का मवाली बना दिया है। आज दुनिया का सबसे बड़ा वैक्सीनेशन प्रोग्राम भारत (India’s largest vaccination program in the world) में चल रहा है और सभी समाज के लोग इसमें बढ़-चढ़कर के हिस्सा ले रहे हैं और सामाजिक क्रांति के तौर पर इसको देखा जा रहा है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कांग्रेस पार्टी भ्रम का भाव खड़ा करके कंफ्यूजन (Confusion) पैदा करने की कोशिश कर रहे है। राहुल गांधी जिम्मेदार तो है नहीं, इस वजह से इस तरीके का व्यवहार कर रहे हैं इस तरीके का बयान राहुल गांधी का बंटाधार कर रहा है।

राहुल को नफरत का मोतियाबिंद
भाजपा नेता गौरव भाटिया (BJP leader Gaurav Bhatia) ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र सरकार की अगुवाई में वैक्सीनेशन का काम तेजी से चल रहा है। पिछले 11 दिनों में औसतन 62 लाख वैक्सीन हर रोज लगाई जा रही हैं। गौरव भाटिया ने कहा कि कांग्रेस (Congress) की ओर से भ्रम फैलाया जा रहा है, राहुल गांधी को सदबुद्धि कब आएगी। राहुल गांधी को नफरत का मोतियाबिंद है। राहुल गांधी ने कभी कोविड को मोविड (Movid to covid) कहा, लेकिन हमने कभी रोविड नहीं कहा जो देश को अंदर से खोखला करने में लगा है।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button