ताज़ा ख़बर

मानसून सत्र: विपक्ष के तीखे तेवर, संसद में आज भी हंगामे के आसार

ताजा खबर : नई दिल्ली। संसद (Parliament)के मानसून सत्र (monsoon session) का पहला हफ्ता विपक्ष के हंगामे (uproar by the opposition) की भेंट चढ़ने के बाद दूसरे हफ्ते के पहले ही दिन राज्यसभा (Rajya Sabha) और लोकसभा (Lok Sabha) में पेगासस जासूसी मामला (Pegasus spy case), कोरोना विभिषिका (corona virus) और किसान आंदोलन (Farmers Movement) को लेकर विपक्ष लगातार सरकार हमलावर है। जिसके कारण आज फिर सदन की कार्यवाही में हंगामे के आसार दिख रहे हैं। बता दें कि विपक्ष के इस तेवर के कारण ही सत्र के पहले हफ्ते दोनों सदनों की कार्यवाही सही ढंग से नहीं चल पाई थी और हंगामे के कारण बार-बार कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी थी।





ज्ञात हो पिछले सप्ताह के पहले दिन पेगासस जासूसी कांड और ‘आक्सीजन (oxygen) की कमी से एक भी मौत नहीं’ का मुद्दा गरमा गया था। इन दोनों मुद्दों को लेकर विपक्ष ने जमकर हंगामा मचाया था। हंगामे के कारण कई बार सदन की कार्यवाही रोकनी पड़ी थी। वहीं केन्द्रीय मंत्री के साथ अभद्रता करने के मामले में टीएमसी सांसद शांतनु सेन (TMC MP Shantanu Sen) को राज्यसभा (मॉनसून सत्र के लिए) से सस्पेंड किए जाने का मामला भी गरमाया हुआ है।

बता दें कि राज्‍यसभा में उस समय तनाव की स्थिति बन गई थी जब केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव (Union Minister Ashwini Vaishnav) पेगासस मामले पर बोलने के लिए खड़े हुए तो TMC सांसद शांतनु सेन ने स्टेटमेंट का पेपर छीनकर उपसभापति की तरफ फाड़कर उछाल दिया था।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button