हेल्थ

ठंड के मौसम में गाजर खाने के है जबरदस्त फायदे,सभी बीमारियां रहेंगी दूर

सर्दियों के मौसम में गाजर (Benefits Of Carrot In Winter Season) की बहार आ जाती है। वैसे तो गाजर को हम सभी सलाद, सूप, जूस और हलवे के रूप इस्तेमाल करते हैं और लोग इसे खूब पसंद भी करते है । गाजर कंद प्रजाति की एक सब्जी है तो सभी रसोई घर में होती है। लेकिन गाजर विटामिन बी का अच्छा सोर्स है। इसमें नैचरल शुगर पाया जाता है, जो सर्दी के मौसम में शरीर को ठंड से बचाता है साथ ही हमें कई बीमारियों से भी बचाने में मदद कर सकते हैं। गाजर का नियामित रूप से सेवन करने से इम्यूनिटी को मजबूत बनाया जा सकता है। गाजर में पाए जाने वाले गुण इम्यूनिटी को ही मजबूत बनाने में नहीं बल्कि आंखों को स्वस्थ रखने में भी मददगार माने जाते हैं। इस मौसम में होने वाले नाक, कान, गले के इन्फेक्शन और साइनस जैसी समस्याओं को दूर करने के लिए गाजर या इससे बनी चीजों का सेवन फायदेमंद साबित होता है। गाजर रक्त में खराब कोलेस्ट्राल का स्तर कम करती है।

गाजर खाने के फायदेः (Gajar Khane Ke Fayde)
इम्यूनिटी
इम्यूनिटी को मजबूत बनाने के लिए गाजर को डाइट में शामिल कर सकते हैं। गाजर में पाए जाने वाले विटामिन ए और सी दोनों ही एंटीऑक्सीडेंट के रूप में काम करते हैं। जो इम्यूनिटी को मजबूत बनाने और संक्रमण से बचाने में मदद कर सकते हैं।

मोटापा
गाजर में कम कैलोरी होती है। गाजर के इस्तेमाल से मेटाबॉलिज्म में भी सुधार होता है। और वजन को आसानी से कम करने में मदद मिल सकती है। वजन कम करने के लिए आप इसे सलाद, सूप और जूस के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं।

आंखों
गाजर में बीटा कैरोटीन पाया जाता है। जो विटामिन ए का ही एक टाइप है। यह पावरफुल एंटीऑक्सिडेंट में से एक माना जाता है, जो आंखों की रोशनी के लिए फायदेमंद हो सकता है।

स्किन
गाजर में विटामिन सी और विटामिन ई होता है। विटामिन सी को स्किन के लिए अच्छा माना जाता है। गाजर को डाइट में शामिल कर स्किन को हेल्दी रख सकते हैं।

 

सर्दियों में गाजर खाने के अलग ही फायदे है। इससे आपको सर्दियों में आराम रहती है। सर्दी में रोजाना गाजर या इसके जूस का सेवन करने से आपका शरीर गर्म रहता है। यह आपके शरीर को अंदर से गर्म रखता है। गाजर के रस में काली मिर्च मिला कर पीने से सर्दी-खांसी, जुकाम और कफ की समस्या का खतरा कम हो जाता है। इसका सेवन करें और सर्दियों में सेहतमंद रहें।

गाजर हृदय के लिए लाभदायक

गाजर खाने वाले लोगों को हृदय संबंधी रोग से भी मुक्ति मिलती है. क्योंकि इसमें कैरोटीनॉयड्स पाए जाते हैं, जोकि हृदय रोग से लड़ने की ताकत रखता है. इसमें बीटा−कैरोटीन समेत अल्फा कैरोटीन और ल्यूटिन भी होता है, जिससे कोलेस्ट्रॉल लेवल को भी नियंत्रित करने में मदद मिलती है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button