ज्योतिष

वैवाहिक जीवन में छोटी छोटी बात पर हो रहे है झगड़े ,तो करें ये उपाय

पति पत्नी के बीच अक्सर नोक झोक होती रहती है लेकिन कभी कभी एक छोटी सी बात दांपत्‍य जीवन में उथल पुथल मचा देती है ,जिस के चलते रेशतों में कड़वाहट पैदा हो जाती है । इस रिश्ते को संजोए रखने के लिए कई अनचाही चीजों के भी अनुकूल बनना पड़ता है। आज हम उन तमाम समस्याओं के समाधान के लिए सबसे सरल और अचूक उपाय बताते है । ऐसी स्थितियों के पीछे घर के वास्तु (Home Vastu) में समस्‍या, कुंडली में ग्रह दोष (Grah Dosh) आदि वजह हो सकते हैं। ऐसे में इन दोषों को दूर करना जरूरी है। इसके लिए कुछ आसान उपाय करके दांपत्‍य जीवन (Married Life) को खुशहाल बनाया जा सकता है।

पति के लिए अच्छा वैवाहिक जीवन शुक्र से आता है। पत्नी के लिए यह काम बृहस्पति करता है। पति पत्नी का आपसी सम्बन्ध और तालमेल कुल मिलाकर शुक्र पर निर्भर करता है। जब शुक्र या बृहस्पति कमजोर हों तो वैवाहिक जीवन में काफी समस्याएं आती हैं। यह समस्यायें शनि ,मंगल , सूर्य , राहु और केतु से काफी बढ़ जाती हैं और चन्द्र , बुध और बृहस्पति इन समस्याओं को कम करते हैं।

दांपत्‍य जीवन को खुशहाल बनाने के उपाय
नमक मिलाकर लगाएं पोछा
घर में वास्‍तु दोष के कारण पैदा हुई नकारात्‍मक ऊर्जा झगड़ों का कारण बनती है। ऐसे में घर में पोछा लगाते समय पानी में थोड़ा सा नमक मिला लें, इससे घर में शांति आएगी।

कपूर दिखाएं
रोज सुबह-शाम पूरे घर में कपूर दिखाएं. इससे भी वास्‍तु दोष खत्‍म होता है और घर में सकारात्‍मक ऊर्जा आती है।

भगवान विष्णु और लक्ष्मी जी की पूजा
शुक्रवार के दिन भगवान विष्णु और लक्ष्मी जी की संयुक्त पूजा करें और उन्‍हें रस वाली मिठाई अर्पित करें। पति-पत्‍नी यह प्रसाद खाएं, इससे उनके संबंधों में मधुरता आने लगेगी।

हल्‍दी का उपाय
हल्दी की 7 गांठें पीले धागे से बांध लें। इसके बाद बंधी हुई गांठों को दाएं हाथ में लें और ‘ॐ नमो भगवते वासुदेवाय नम:’ मंत्र का 7 बार जाप करें. फिर इन गांठों को लाल कपड़े में बांधकर बेडरूम में ऐसी जगह रख दें, जहां किसी की नजर न जाए. ऐसा करने से शादीशुदा जिंदगी (Married Life) में बहार आ जाती है।

स्फटिक के शिवलिंग स्थापित करें
पति और पत्नी के बीच झगड़ा होता हो तो घर में विधि-विधान से स्फटिक के शिवलिंग स्थापित करके 41 दिनों तक उस पर गंगा जल और बेल पत्र चढ़ाएं तथा ऊं नम: शिवशक्तिस्वरूपाय मम गृहे शांति कुरु कु रु स्वाहा: मंत्र का 11 माला जप करने से झगड़ा शांत होने लगता है।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button