जिला प्रशासन द्वारा 21 मार्च को आरोपी राहुल वर्मा, हरिदास वर्मा तथा निरपत वर्मा द्वारा अवैध कब्जा कर बनाए गए आवासीय भवन व अन्य अचल संपत्तियों को भी सख्ती से हटाए जाने की कार्यवाही की गई है।
भोपाल/सिवनी – मध्यप्रदेश में कानून का पालन ने करने वालों के खिलाफ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का बुलडोजर रफ्तार पकड़ चुका है। श्योपुर और रायसेन के सिवनी में दुराचार करने वाले आरोपी की संपत्ति की बुलडोजर की मदद से ढहा दिया गया है। पहले देखें वीडियो फिर पढ़िए क्या हो पूरा मामला
ये था मामला – सिवनी में 21 मार्च 22/ जिले की कुरई तहसील के ग्राम ऐरमा में 19 मार्च की रात्रि में घटित 21 वर्षीय बालिका से दुराचार कृत्य में शामिल 5 आरोपी क्रमशः हरिराम वर्मा 25 वर्ष, राहुल वर्मा 25 वर्ष, विकास ठाकुर 23 वर्ष, वीरेंद्र वर्मा 27 वर्ष तथा निरपत वर्मा 32 वर्ष की तत्काल गिरफ्तारी कर ली गई है।

उक्त आरोपियों में शामिल निरपत वर्मा के ग्राम रोजगार सहायक पद में पदस्थ होना पाया जाने पर कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग द्वारा भी आरोपी निरपत वर्मा को रोजगार सहायक पद से पृथक करने के आदेश जारी कर दिए हैं। इसी कड़ी में जिला प्रशासन द्वारा 21 मार्च को आरोपी राहुल वर्मा, हरिदास वर्मा तथा निरपत वर्मा द्वारा अवैध कब्जा कर बनाए गए आवासीय भवन व अन्य अचल संपत्तियों को भी सख्ती से हटाए जाने की कार्यवाही की गई है। भवन व अन्य अचल सम्पत्तियों का अनुमानित मूल्य 58 लाख रूपये है। इस कार्यवाही के दौरान कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग तथा पुलिस अधीक्षक श्री कुमार प्रतीक मौके में उपस्थित रहे।
