मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के चार इमली इलाके में डिप्टी कलेक्टर अल्का सिंह के बंगले में चोरी की खबर से हड़कंप मच गया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार अलका सिंह अपने पति के इलाज के लिए केरल गई थीं और लौटने पर उन्होंने सोने-चांदी के गहने और कई महंगी घड़ियां गायब पाईं. घर के ताले टूटे हुए थे और कमरों में सामान बिखरा पड़ा था. घटना की सूचना मिलने पर हबीबगंज पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की.
सुरक्षित स्थान माने जाने वाले चार इमली इलाके में स्थित डिप्टी कलेक्टर अल्का सिंह के सरकारी बंगले में बड़ी चोरी हुई है. चोरों ने बंगले में सेंध लगाकर लाखों रुपये के सोने-चांदी के जेवर और कई महंगी घड़ियां चुरा लीं.
चोरी का पता तब चला जब अल्का सिंह केरल से अपने पति का इलाज कराकर भोपाल लौटीं और घर का सारा सामान अस्त-व्यस्त पाया. जिसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी. फिलहाल पुलिस संदेहियों से पूछताछ कर रही है.
इस घटना ने एक बार फिर वीआईपी इलाके में सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. जानकारी के मुताबिक चार इमली इलाके में हाल के दिनों में कई आपराधिक घटनाएं हुई हैं, जिससे इलाके में रहने वाले ज्यादातर सरकारी कर्मचारियों के परिवारों में दहशत है.



