गैजेट्स

18GB रैम और 1TB स्टोरेज वाला दुनिया का पहला फोन इसी महीने लॉन्च होगा

ZTE जल्द ही अपने ZTE Axon 30 Ultra के स्पेस एडिशन को लॉन्च करने के तयारी कर रहा है यह फ़ोन एक क्फ्शिप लेवल फ़ोन है। जो मेमोरी कॉन्फ़िगरेशन के मामले में सारे रिकॉर्ड तोड़ देगा। कंपनी ZTE Axon 30 Ultra Space Edition इस फोन 25 नवंबर को लॉन्च करेगी। फोन 18GB तक की जबरदस्त रैम से लैस होगा। बता दें, ZTE Axon 30 सीरीज़ में अब-तक 16 जीबी तक की हाई रैम मौजूद थी। ZTE Axon 30 Ultra Space एडिशन में 18 जीबी रैम और एक TB (टेराबाइट) का इंटरनल स्टोरेज स्पेस होगा। इसके रियर में क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 64 मेगापिक्सल का मेन कैमरा होगा. वाइड एंगल कैमरा भी 64 मेगापिक्सल और अल्ट्रा-वाइड शूटर भी 64 मेगापिक्सल का ही होगा। आइए जानते हैं ZTE Axon 30 Ultra Space Edition के धमाकेदार फीचर्स।

ZTE Axon 30 Ultra Space Edition स्पेसिफिकेशंस (Specifications)
मेमोरी कॉन्फिगरेशन के अलावा, उम्मीद की जा रही है कि फोन के बाकी स्पेसिफिकेशंस एक्सॉन 30 अल्ट्रा के समान ही रहेंगे। इसमें 6.67 इंच का AMOLED डिस्प्ले है जिसका फुल एचडी + स्क्रीन रिज़ॉल्यूशन 1080 x 2400 पिक्सल, 144Hz रिफ्रेश रेट, 20: 9 आस्पेक्ट रेश्यो और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन है।

ZTE Axon 30 Ultra Space Edition कैमरा (Camera)
ZTE Axon 30 Ultra Space Edition क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 मोबाइल प्लेटफॉर्म द्वारा संचालित है, जो एलपीडीडीआर 5 रैम और यूएफएस 3.1 स्टोरेज के साथ है। पीछे की तरफ एक क्वाड-कैमरा सेटअप है जिसमें 64-मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा, 64-मेगापिक्सल का वाइड-एंगल लेंस, 120-डिग्री FOV के साथ 64-मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड शूटर और 8-मेगापिक्सल शामिल है।

ZTE Axon 30 Ultra Space Edition बैटरी (Battery)
फोन को पावर देने के लिए कंपनी इसमें 4600mAh की बैटरी ऑफर करने वाली है, जो 66 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। ओएस की बात करें तो कंपनी का यह फोन ऐंड्रॉयड 11 पर बेस्ड MyOS11 के साथ आएगा। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, NFC, वाई-फाई 6E, ब्लूटूथ 5.2, जीपीएस और यूएसबी टाइप-C पोर्ट जैसे ऑप्शन मिलेंगे। फोन की कीमत और उपलब्धता के बारे में 25 नवंबर को जानकारी दी जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button