गैजेट्स

इस दिन लॉन्च होगा दुनिया का सबसे सस्ता स्मार्टफोन JioPhone Next,जानें संभावित कीमत

JioPhone Next को लेकर कंपनी ने जानकारी दी है कि यह फोन बाजार में दिवाली वाले दिन ही लॉन्च होगा बता दें की Reliance Jio ने इस साल आयोजित हुई अपनी 44वीं AGM में अपने नए स्मार्टफोन JioPhone Next से पर्दा उठाया था. इस स्मार्टफोन को Jio ने Google के साथ (JioPhone Next Price) मिलकर तैयार किया है और (JioPhone) इसकी सबसे बड़ी खासियत है कि यह कम कीमत वाला 4G स्मार्टफोन होगा। कंपनी इस स्मार्टफोन को लॉन्च करने के साथ ही इसकी कीमत और उपलब्धता की भी जानकारी देगी।

सबसे सस्ता 4G स्मार्टफोन
जियो ने इस साल आयोजित हुई अपनी 44वीं AGM में अपने नए स्मार्टफोन JioPhone Next से पर्दा उठाया था।  इस स्मार्टफोन को Jio ने Google के साथ (JioPhone Next Price) मिलकर तैयार किया है और (JioPhone) इसकी सबसे बड़ी खासियत है कि यह कम कीमत वाला 4G स्मार्टफोन होगा। पहले यह स्मार्टफोन 10 सितंबर को बाजार में लॉन्च किया जाना था, लेकिन कुछ कारणों से कंपनी ने इसकी लॉन्च डेट को टाल दिया।

JioPhone Next की लॉन्चिंग डिटेल
JioPhone Next को कंपनी ने खुलासा कर दिया है कि यह स्मार्टफोन बाजार में दिवाली वाले दिन ही लॉन्च होगा। यानि कंपनी ने यूजर्स को दिवाली का तोहफा देते हुए इसकी लॉन्च डेट 4 नवंबर तय की है। 4 नवंबर के दिन कंपनी इस स्मार्टफोन को लॉन्च करने के साथ ही इसकी कीमत और उपलब्धता की भी जानकारी देगी। हालांकि, लॉन्च से पहले ही इसकी कीमत और फीचर्स से जुड़ी कई जानकारियां सामने आ चुकी हैं।

JioPhone Next की कीमत (संभावित)
जियो कंपनी पहली ही कंफर्म कर चुकी है क यह भारत का सबसे सस्ता 4जी स्मार्टफोन होगा मगर कीमत की जानकारी नहीं थी। इस फोन की संभवतः कीमत 3499 रुपये बताई गई है थी, जिसमें यूजर्स को एंड्रॉयड गो के साथ 2 जीबी रैम मिलेगी। इस स्मार्टफोन में अमेरिकी चिपसेट निर्माता कंपनी क्वलकॉम के प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जाएगा, जो इसे एक औसतन स्पीड देने में मदद करेगा। साथ ही जियो के प्रोजक्ट में टेक जगत की दिग्गज कंपनी अल्फाबेट के गूगल की भी अहम भागीदारी है।

JioPhone Next में होंगी ये खास खूबियां
JioPhone Next को लेकर कंपनी साफ कर चुकी है कि यह फोन एंड्राइड के कस्टमाइज्ड वर्जन पर काम करेगा. इस स्मार्टफोन में ऑटोमैटिक रीड अलाउड ऑफ स्क्रीन, लैंग्वेज ट्रांसलेशन, गूगल असिस्टेंस, स्मार्ट कैमरा और ऑग्युमेंटेड रिएलिटी जैसे सभी खास फीचर्स की सुविधा मिलेगी। लीक्स के मुताबिक इस स्मार्टफोन में क्लालकॉम स्नैपड्रैगन 215 प्रोसेसर पर पेश किया जा सकता है और इसमें 3जीबी रैम के साथ 32जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलेगी। इस फोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और सामने की तरफ 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा हो सकता है।

JioPhone Next में हो सकता है एंड्रॉयड गो
जियोफोन नेक्स्ट को गूगल प्ले कंसोल पर स्पॉट किया गया था. इस लिस्टिंग से अपकमिंग स्मार्टफोन के कोर स्पेसिफिकेशन के संकेत मिलते हैं। जियोफोन नेक्स्ट की सबसे बड़ी खास बात यह है कि ये उन लोगों के लिए तैयार किया जा रहा है, जो ज्यादा कीमत के चलते टचस्क्रीन वाले फोन खरीदने से महरूम रह जाते हैं। इस फोन में एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम का लाइट वर्जन इस्तेमाल किया जाएगा, जो एंड्रॉयड गो हो सकता है। एंड्रॉयड गो प्रोग्राम खासतौर से उन लोगों के लिए तैयार किया गया है, जो एंट्री लेवल और लो कंफिग्रेशन वाले स्मार्टफोन खरीदते हैं।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button