ताज़ा ख़बर

कमलनाथ से बोली महिला-जब भी मंदिर की घंटी बजेगी रहवासियों को दुख होगा

बोरावां जाकर कमलनाथ ने केक काटा तो भाजपा ने साधा निशाना

इंदौर। पटेल नगर मं बावड़ी की छत धंसने और उससे 36 लोगों की मौत होने दो दिन बाद इंदौर पहुँचे पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के सामने लोगों ने जमकर गुस्सा और दुख निकाला। एक महिला ने तो यहाँ तक कह दिया कि- जब भी मंदिर की घंटी बजेगी, मृतकों के परिजनों को दुख पहुंचेगा। रहवासियों ने स्थानीय नेताओं के दबाव और प्रभाव के खिलाफ भी कमलनाथ के सामने जमकर बोला।

कमलनाथ सुबह इंदौर पहुँचे और सबसे पहले भँवरकुआ स्थित निजी हॉस्पिटल में जाकर घटना में घायल लोगों के स्वास्थ की जानकारी ली। इसके बाद वे घटना स्थल पर भी गए। यहाँ लोगों ने उन्हें घेर लिया और स्थानीय नेताओं के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली।

सात दिन में तोड़ें अवैध निर्माण-कमलनाथ

मीडिया से बातचीत में कमलनाथ ने कहा-स्थानीय रहवासियों ने अवैध निर्माण की शिकायत की है। ये निर्माण सात दिन में तोड़ा जाए वरना अवैध निर्माण और दोषियों के खिलाफ हम कोर्ट जाएंगे। यह हादसा अवैध निर्माण का ही परिणाम है। कमलनाथ ने रेस्क्यू ऑपरेशन की गति पर भी सवाल उठाते हुए कहा हमारी सरकार आएगी तो हर जिले में रेपिड रेस्क्यू फोर्स का गठन किया जाएगा जो 15 मिनिट में मौके पर पहुंचेगी। यहाँ आर्मी की टीम भी 12 घंटे बाद पहुंची। तब तक कोई प्रबंध नहीं किया। इसे हम स्मार्ट सिटी कहते है। यह शर्म की बात है। मुझे लोगों ने बताया कि शिवराज जी ने हमसे बात नहीं की, न ही हमारी बात सुनी। वे केवल इवेंट और मीडिया के सामने करते है। वे मुआवजे देकर सब कुछ साफ करते हैं।

सलूजा ने साधा निशाना

कमलनाथ इंदौर से खरगोन के बोरावां गाँव पहुँचे। यहां पूर्व उप मुख्यमंत्री सुभाष यादव की प्रतिमा का अनावरण होना है। यहाँ पहुँचकर कमलनाथ के केक काटा। इस पर भाजपा प्रदेश प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने तंज कसते हुए ट्विट किया- कमलनाथ जी व अन्य कांग्रेस नेता अभी सुबह इंदौर में हुए मंदिर हादसे में अपनों को गवाँ बैठे पीड़ित परिवारों से मिले। वहाँ से निकलकर बोराँवा पहुँचकर केक काट रहे हैं। यह है इनकी संवेदनशीलता। इंदौर में बस औपचारिकता निभाई, राजनीति की, सरकार को कोसा, सेना को कोसा , सिस्टम को कोसा और औपचारिकता निभाकर बोराँवा पहुँच गए। कम से कम आज तो केक काटकर जश्न नहीं मनाते। पीड़ित परिवारों से मिलकर कोई कैसे जश्न मना सकता है। केक काट सकता है? कांग्रेस का शर्मनाक चेहरा।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button