WTC फाइनल जीतने वाली टीम पर होगी पैसों की बारिश, आईसीसी ने की इनाम देने की घोषणा
आईपीएल के बाद 7 से जून को दो टीमों के बीच महा-संग्राम होने वाला है। मतलब क्रिकेट के टेस्ट फॉर्मेंट की सबसे बड़ी जंग होने वाली है।

आईपीएल के बाद 7 से जून से दो टीमों के बीच महा-संग्राम होने वाला है। मतलब क्रिकेट के टेस्ट फॉर्मेंट की सबसे बड़ी जंग होने वाली है। इस जंग को जो भी जीतेगा वो माला-माल हो जाएगा। दरअसल 7 जून से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच शुरु होगा। ये फाइनल मैच जो भी टीम जीतेगी। उसके लिए आईसीसी ने इनाम की घोषणा कर दी है। आईसीसी वर्ल्ड चैंपियनशिप का फाइनल जीतने वाली टीम को 13 करोड़ 24 लाख रुपये इनाम के तौर पर देगी।। वही दूसरे नम्बर पर रहने वाली टीम को भी इनाम मिलेगा। इसी तरह 9 नम्बर तक रहने वाली टीमों के लिए भी अलग-अलग राशि देने की घोषणा की गई है। लेकिन सबसे बड़ी राशि फाइनल मैच जीतने वाली टीम को मिलेगी।
जानें किसको मिलेगी कितनी राशि
आईसीसी फाइनल में हारने वाली टीम को 6.5 करोड़ रुपए देगी। इसके बाद तीसरे स्थान वाली टीम को 3.6 करोड़, चौथे स्थान वाली टीम को 2.8 करोड़ और पांचवें स्थान वाली टीम को 1.6 करोड़ रुपए देगी। इसके साथ-साथ छठे से 9वें स्थान की टीमों के लिए भी प्राइज मनी की घोषणा की गई है। छठे से नौवें स्थान वाली हर टीम को 82-82 लाख रुपए दिए जाएंगे। न्यूजीलैंड की टीम छठे नंबर पर है। पाकिस्तान 7वें, वेस्टइंडीज 8वें और बांग्लादेश 9वें नंबर पर है। दक्षिण अफ्रीका की टीम तीसरे स्थान पर रही। इंग्लैंड चौथे नंबर पर है। श्रीलंका ने 5वें नंबर पर जगह बनाई है।