गैजेट्स

OnePlus 9RT और OnePlus Buds Z2 का इंतजार खत्म,जल्द भारत में होगा लॉन्च

OnePlus 9RT और OnePlus Buds Z2 भारत में जल्द लॉन्च होने की उम्मीद है ऐसा इसलिए कहा जा सकता है क्योंकि इन प्रोडक्ट्स का सपोर्ट पेज कंपनी की इंडिया वेबसाइट पर स्पॉट हुआ है। इस स्मार्टफोन को चीन में अक्टूबर 2021 में OnePlus Buds Z2 के साथ लॉन्च किया गया था।। लेटेस्ट न्यूज के मुताबिक, एक टिपस्टर ने दावा किया है कि हैंडसेट का सपोर्ट पेज कंपनी की भारत वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है। जबकि वनप्लस ने अभी तक भारत में दोनों प्रोडक्ट्स में से किसी की पुष्टि नहीं की है। लीक्स के अनुसार, इस फोन में लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर दिया जाएगा। साथ ही OnePlus 9RT और OnePlus Buds Z2 भारत में 16 दिसंबर को एक साथ लॉन्च किए जा सकते हैं।

OnePlus RT के ऐसे हो सकते हैं स्पेसिफिकेशन
वनप्लस RT को कंपनी के ही वनप्लस 9RT का रिब्रांड कहा जा रहा है, इसलिए इस फोन का फीचर और स्पेसिफिकेशन दोनों सामान हो सकता है। इसका मतलब इसमें 6.62-इंच का फुल एचडी स्क्रीन है जिसमे सैमसंग E4 AMOLED डिस्प्ले 1080×2400 पिक्सेल के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट भी दिया जा सकता है।

नया स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रगन 888 चिपसेट हो सकता है। स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल सोनी IMX766 प्राइमरी सेंसर के साथ आ सकता। इसके अलावा इसमें 16 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल मैक्रो शूटर भी हो सकता है। इसके अलावा इसमें पावर के लिए 4500mAh की बैटरी और फास्ट Warp 65T चार्जिंग दिया जा रहा है।

OnePlus9RT को चीन में Android 12 पर आधारित ColorOS 12 के साथ पेश किया गया था। लेकिन भारत में OxygenOS कस्टम स्किन के साथ इस फोन को लॉन्च किया जा सकता है। कनेक्टिविटी विकल्पों में 5जी सपोर्ट, वाई-फाई 6 और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, एनएफसी, जीपीएस और ब्लूटूथ शामिल होगा।

OnePlus Buds Z2 के स्पेसिफिकेशन्स
वनप्लस का यह TWS (ट्रू वायरलेस इयरबड्स) 11mm डायनैमिक ड्राइवर्स के साथ आएगा। इसमें ब्लूटूथ V5.2 कनेक्टिविटी फीचर मिलेगा। चीन में लॉन्च हो चुका यह इयरबड्स IP55 डस्ट और वाटर रेसिस्टेंस फीचर के साथ आएगा। साथ ही, इसमें ANC (एक्टिव न्वॉइज कैंसिलेशन) फीचर भी मिलेगा। यह 520mAh की बैटरी वाले चार्जिंग केस के साथ आ सकता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button