ग्वालियर

वीडियो वायरल: MITS कॉलेज में एक-दूसरे पर ऐसे टूटे दो गुट, रैगिंग से जुड़ा है पूरा मामला

कॉलेज कैंपस में एक दर्जन से अधिक सीनियर छात्रों ने जूनियर छात्रों की रैगिंग ली थी। इस दौराान उन्होंने जूनियरों के साथ मारपीट की थी। हालांकि इस मामले में प्रबंधन ने रैगिंग लेने वाले पांच छात्रों को निलंबित कर दिया था।

ग्वालियर। देश के सबसे प्रतिष्ठित संस्थान एमआईटीएस कॉलेज के कैंपस में दो छात्र गुटों के बीच जमकर लात-घूसे चले हैं, जिसका सोशल मीडिया में वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो करीब 20 सेकेंड का है। जिसमें दोनों गुटों के छात्र एक-दूसरे पर जमकर मारपीट करते और गाली गलौच करते नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया में वायरल वीडियो बीते दिनों का बताया जा रहा है। यह पूरा विवाद रैगिंग से जुड़ा हुआ है।

दरअसल शुक्रवार को कॉलेज कैंपस में एक दर्जन से अधिक सीनियर छात्रों ने जूनियर छात्रों की रैगिंग ली थी। इस दौराान उन्होंने जूनियरों के साथ मारपीट की थी। हालांकि इस मामले में प्रबंधन ने रैगिंग लेने वाले पांच छात्रों को निलंबित कर दिया था। जबकि रैगिंग और मारपीट से डरे जूनियर छात्रों ने खुद को कॉलेज परिसर के एक रूम में खुद को बंद कर लिया था, जिसका वीडियो शनिवार सुबह से सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा था, लेकिन अब यह नया मामला आ गया है। मारपीट और वायरल वीडियो को लेकर कॉलेज प्रबंधन पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

कॉलेज के निदेशक ने दिया अजीब तर्क
इन सब के बीच कॉलेज प्रबंधन का भी बयान सामने आया है। कॉलेज के निदेशक डॉ आर के पंडित ने छात्रों का बचाव करते हुए अजीब तर्क दिया है। उन्होंने कहा है कि यह विवाद है या मजाक वीडियो देखकर स्पष्ट नहीं हो रहा है। क्योंकि उस वक्त माहौल क्या रहा होगा पता नहीं है। कॉलेज कैंपस में लगे सीसीटीवी कैमरे चेक करके कार्रवाई किए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि सीसीटीवी फुटेज चेक किए जाते हैं। कॉलेज में कैमरे देखने के लिए नहीं लगाए हैं ?

प्रबंधन पर सवाल हो रहे खड़े
आपको बता दें कि शुक्रवार को कॉलेज कैंपस में एक दर्जन से अधिक सीनियर छात्रों ने रैगिंग लेते हुए जूनियर छात्र की मारपीट की थी। मामला कॉलेज प्रबंधन के पास पहुंचा तो तत्काल 5 सीनियर छात्रों को सस्पेंड कर दिया गया। मारपीट और वायरल वीडियो को लेकर कॉलेज प्रबंधन कुछ भी कहे लेकिन देश के जाने माने कॉलेज की प्रतिष्ठा और प्रबंधन पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button