उज्जैन में चोरों का आतंक: महिन्द्रा के शोरू में धावा बोल उठा ले गए तिजोरी, रखे थे लाखों रुपए
बताया जा रहा है कि रविवार रात चोरों ने शोरूम का ताला तोड़कर मेन गेट के रास्ते अंदर प्रवेश किया और अकाउंट मैनेजर के चेंबर तक पहुंच गए। जहां से चोरों ने पैसों से भरी तिजोरी को चोरी कर लिया। बताया जा रहा है कि तिजोरी में 10 लाख 26 हजार रुपये नगद रखे हुए थे।

उज्जैन। उज्जैन शहर में इन दिनों चोरों का बोलबाला है। चोर बड़ी आसानी से शहर की गलियों में घूमते हुए वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। इतना ही नहीं, चोरों ने अब वाहन शोरूमों को भी निशाना बनाना शुरू कर दिया है। चोरों ने आगर रोड पर स्थित महिन्द्रा कम्पनी के शोरूम में धावा बोला कर तिजोरी में रखी दस लाख से अधिक राशि को पार कर दिया है। यह घटना रविवार देर रात की बताई जा रही है। शिकायत पर मौका मुआयना करने के बाद चिमनगंज पुलिस ने चोरी का प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। चौंकाने वाली बात यह शोरूम में तीन गॉर्ड तैनात थे और तीनों ही सो रहे थे।
बताया जा रहा है कि रविवार रात चोरों ने शोरूम का ताला तोड़कर मेन गेट के रास्ते अंदर प्रवेश किया और अकाउंट मैनेजर के चेंबर तक पहुंच गए। जहां से चोरों ने पैसों से भरी तिजोरी को चोरी कर लिया। बताया जा रहा है कि तिजोरी में 10 लाख 26 हजार रुपये नगद रखे हुए थे। आरोपियों को पकड़ने के लिए अब पुलिस आसपास लगे कैमरों के फुटेज खंगाल रही है। सोमवार सुबह वारदात का पता चलने पर मामले की सूचना मैनेजर राधाकृष्ण नायर निवासी इंदिरानगर ने चिमनगंज थाना पुलिस को दी।
सो रहे थे सभी सुरक्षा गॉर्ड
जांच के लिये टीआई चंद्रिकासिंह यादव पहुंचे, सामने आया कि रात में तीन सुरक्षा गार्ड मौजूद थे, लेकिन तीनों सो रहे थे, मामला संदेहास्पद लगने पर तीनों से पूछताछ शुरू की गई। कैमरों के फुटेज देखे गये। जिसमें तीन से चार बदमाश अंदर आते और जाते दिखाई दे रहे थे। चार दिन की जांच के बाद मामले में गुरुवार दोपहर पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ चोरी का प्रकरण दर्ज कर लिया।