प्रमुख खबरें

कोरोना का कहर: दिल्ली में 67 बच्चों के सिर से उठ गया मां-बाप का साया

प्रमुख खबरें : नई दिल्ली। कोरोना महामारी (Corona pandemic) की पहली और दूसरी लहर (first and second wave) ने खूब तहाबी मचाई है। यह देशवासियों (countrymen) के लिए काफी मुश्किल भरा समय रहा है। महामारी की चपेट में आने से देश में लाखों लोगों की जान चली गई है, जिसके कारण कुछ ऐसे भी घर रहे हैं जहां पर बच्चों के ऊपर से मां-बाप का साया (parent’s shadow) उठ गया है। इस बीच दिल्ली कमीशन फॉर प्रोटेक्शन आफ चाइल्ड राइट्स (Delhi Commission for Protection of Child Rights) ने कहा है कि दिल्ली में अब तक 67 बच्चे ऐसे हैं जिनके ऊपर से मां-बाप दोनों का साया छिन गया। वहीं 651 बच्चों ने मां और 1311 बच्चों ने पिता को संक्रमण काल में खोया है।

वहीं डीसीपीसीआर (DCPCR) ने कहा है कोरोना काल (Corona Time) के समय जो बच्चे अनाथ हो गए हैं अब इन सभी बच्चों को हर संभव मदद उपलब्ध कराने की कोशिश की जा रही है। अनाथ हुए बच्चों की पढ़ाई और स्वास्थ्य की जिम्मेदारी (Responsibility for education and health) अब सरकार उठाएगी। ऐसे सभी बच्चों को दिल्ली सरकार की तरफ से 2500 रुपये की पेंशन तब तक मिलेगी, जब तक कि वे 25 वर्ष की आयु के नहीं हो जाते।





तीन माह में मिलीं 4500 शिकायतें
DCPCR के अध्यक्ष ने बताया कि आयोग ने अब तक 2029 ऐसे बच्चों का पता लगाया है जो कोरोना महामारी के कारण अनाथ हो गए हैं। कोरोना काल में बच्चों के लिए विशेष सहायता के लिए हेल्पलाइनझ्र 9311551393 जारी की गई थी। इस हेल्पलाइन (helpline) पर पिछले 3 महीनों में 4500 शिकायतें मिलीं। इनमें से 2200 SOS शिकायतें थीं, जिन्हें तुरंत दूर किया गया, जबकि अन्य समय रहते दूर कर दिया गया।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button