मध्यप्रदेशरीवा

रीवा संभाग के जिम्मेदारों ने किया मंथन: वैज्ञानिक तरीके से होगा वेस्ट टू एनर्जी प्लांट में कचरा निपटान

बैठक में निगम आयुक्त ने रेमकी कम्पनी को निर्देशित किया की जिन वाहन में जीपीएस नहीं लगा हुआ है उन वाहन किराया भुगतान नहीं किया जायेगा। इसी के साथ निगम आयुक्त ने समस्त नगर परिषद के पुराने कचरे डम्प हैं, उनको रेमकी कम्पनी जल्द उठवाने के निर्देश दिये और जो रेमकी कम्पनी के पुराने बिल को जल्दी ही भुगतान करने को कहा गया है।

रीवा। रीवा जिले के पहड़िया स्थित वेस्ट टू एनर्जी प्लांट में रीवा, सीधी एवं सतना की नगर परिषदों से उठने वाले कचरे को निष्पादित किए जाने एवं उससे बिजली उत्पादन किए जाने संबंधी बैठक नगर पालिक निगम के कक्ष में आयोजित की गई। जिसमें तीनों जिलों के नगर परिषद एवं नगर पंचायतों के सीएमओ शामिल रहे। इस दौरान बैठक में कहा गया कि प्रापर तरीके से कचरे का निष्पादन किया जाना चाहिए।

बैठक में रेमकी कंपनी द्वारा उपयोग किए जाने वाले वाहनों की संख्या पर भी चर्चा की गई। जिस पर आयुक्त नगर निगम ने निर्देशित किया है कि वाहन व्यवस्था शीघ्र करें और कचरा निष्पादन की प्रक्रिया शुरू की जाए। बता दें कि रीवा में 110 एवं सतना में 110 टन प्रतिदिन कचरा का निष्पादन पहड़िया स्थित वेस्ट टू एनर्जी प्लांट से किया जा रहा है। मॉनीटरिंग कमेटी की संभागीय बैठक में नगर निगम आयुक्त संस्कृति जैन, अधीक्षण यंत्री शैलेन्द्र शुक्ला उपस्थित रहे।

डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन की समस्या का उठा मुद्दा
शहर में अभी आवश्यकतानुसार खाद नि:शुल्क दे रहे हैं। निगम आयुक्त द्वारा तीनो जिलों में कुल कितने कचरा एकत्र करने वाले वाहन चल रहे हैं और कितने रेमकी के वाहन हैं और नगर परिषद या निगम से कुल कितने वाहन चल रहे हैं। डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन करने में किस तरह की समस्या आ रही है, उसको लेकर सभी परिषद के सीएमओ से बात की गई और जहां पर रेमकी कम्पनी द्वारा जो समस्या आ रही है। कचरा कलेक्शन को लेकर उसकी चर्चा कर के जल्द ही उस समस्या को हल कर के स्वच्छता संबंधी व्यवस्था को सुचारू व सही तरीके से चालू करें, जिससे हमें अपने शहर व मोहल्लों की साफ-सफाई करायी जा सके।

जीपीएस नहीं तो भुगतान नहीं
बैठक में निगम आयुक्त ने रेमकी कम्पनी को निर्देशित किया की जिन वाहन में जीपीएस नहीं लगा हुआ है उन वाहन किराया भुगतान नहीं किया जायेगा। इसी के साथ निगम आयुक्त ने समस्त नगर परिषद के पुराने कचरे डम्प हैं, उनको रेमकी कम्पनी जल्द उठवाने के निर्देश दिये और जो रेमकी कम्पनी के पुराने बिल को जल्दी ही भुगतान करने को कहा गया है। भुगतान होने के पश्चात रेमकी कम्पनी स्वच्छता का कार्य सुचारू रूप से चालू किया जाय साथ ही रेमकी कम्पनी को आदेशित किया गया कि जो डम्पिंग स्थान में बाउन्ड्रीवाल टूटी हुई हैं उसे व्यवस्थित करायें। बैठक के दौरान नगरीय प्रशासन कार्यपालन यंत्री एचएच मिश्रा, कार्यपालन यंत्री एसके चतुर्वेदी, सहायक यंत्री राजेश मिश्रा आदि उपस्थित रहे।

सतना में 14 एवं सीधी में 5 यूएलबी एकत्र हो रहा कचरा
उल्लेखनीय है कि रीवा और सतना में 14-14 यूएलबी और सीधी में 5 यूएलबी का कचरा एकत्र कर उसको वेस्ट टू एनर्जी प्लांट रीवा पहड़िया तक पहुंचाना है। जो भी समस्या आ रही है, उसको अच्छी तरह से समझ कर आसानी से ट्रान्सपोर्टिंग की जा सके और उनके द्वारा बताया गया कि वेस्ट एनर्जी प्लांट के लिए कुछ समय से कुछ यूएलबी से कचरा नहीं पहुंच पा रहा है। उनको जल्द ही पुन: प्लांट तक लाया जाय। रीवा में जो वेस्ट टू एनर्जी प्लांट बना है, उसमें अभी भी कम्पोजिट खाद बना कर शहर में सप्लाई की जा रही है और साथ ही रेमकी कम्पनी के द्वारा वेस्ट एनर्जी प्लांट में होने वाली पूरी प्रोसेस को समझाया गया।

WebKhabar

2009 से लगातार जारी समाचार पोर्टल webkhabar.com अपनी विशिष्ट तथ्यात्मक खबरों और विश्लेषण के लिए अपने पाठकों के बीच जाना जाता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
30 की उम्र से खाएं ये, नहीं होंगे जल्दी बूढ़े नेट से लेकर बिजली के तार तक की ड्रेस में आईं नजर उर्फी निवेश को प्रोत्साहन आगे बढ़ते उद्यम इस बार पंचक में शुरू हो रहे चैत्र नवरात्र, भक्तों के लिए साबित होंगे फलदायी अच्छी जिंदगी जीने के लिए फॉलो कीजिए ये मंत्र…