मध्यप्रदेश

सीधी में 2 बच्चों सेत 7 लोगों की दर्दनाक मौत, तेज रफ्तार बल्कर ट्रक ने बोलेरो को मारी थी टक्कर

हादसा इतना भीषण था कि पलक झपकते ही 7 लोग काल के गाल में समा गए। भारी भरकम ट्रक से बोलेरो पूरी तरह पिचक गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और हादसे की जांच कर रही है।

सीधी। सीधी जिले से एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। यहां पर गुरुवार सुबह बोलेरो और तेज रफ्तार बल्कर ट्रक के बीच हुई जोरदार टक्कर में 7 लोगों की मौके पर ही मोत हो गई है, जबकि तीन लोग गंभीर रुप से घायल हुए हैं। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह भीषण हादसा सुबह करीब 10.30 के आसपास सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में हुआ है। हादसे की सूचना मिलते ही जिला पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंच गया था।

भीषण सड़क हादसे में 2 बच्चे सहित कुल 7 लोगों की मौके पर मौत हो गई। दो लोगों की हालत गम्भीर बताई जा रही है। यह सभी कुन्दौर गांव से वापस सिरसी गांव जा रहे थे तभी सीधी टिकरी मार्ग के डोल में सड़क हादसा हो गया। जानकारी अनुसार गड्ढे में फंसने से अनियंत्रित बल्कर ट्रक बोलेरो के ऊपर गिर गया। बताया जा रहा है कि बोलेरो में यादव परिवार की बारात सिरसी से कुंदोर कुशमी गई हुई थी जहां से वापसी में गांव पहुंचने के पहले यह दुर्घटना हो गई।

सिहावल विधायक हादसे पर जताया दुख
हादसा इतना भीषण था कि पलक झपकते ही 7 लोग काल के गाल में समा गए। भारी भरकम ट्रक से बोलेरो पूरी तरह पिचक गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और हादसे की जांच कर रही है। घायलों का उपचार डॉक्टरों की सतत निगरानी में चल रहा है। इस सड़क हादसे को लेकर पूर्व पंचायत मंत्री व सिहावल विधायक कमलेश्वर पटेल ने ट्वीट कर गहरा दु:ख जताया है। उन्होंने मृतकों के प्रति शोक संवेदना प्रकट की है। लिखा कि मृतकों के प्रति अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित करता हूं व घायलों को सहायता के साथ उचित उपचार मिलना चाहिए।

राहत बचाव कार्य जारी है
पुलिस अधीक्षक डा. रवींद्र सिंह का कहना है कि दुर्घटना सुबह साढ़े नौ बजे से 10 बजे के बीच सीधी-टिकरी मार्ग पर डोल गांव के पास हुई। डंंपर-ट्रक पहले एसयूवी से टकराया और बाद में उस पर पलट गया, जिससे 7 लोगों की जान चली गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची। राहत बचाव कार्य जारी है।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button