ताज़ा ख़बर

कोरोना का कहर: देश में नहीं थम रही मौतों की रफ्तार, एक दिन में 4,090 लोगों ने तोड़ा दम

नई दिल्ली। देश तबाही मचा रही कोरोना (Corona) की दूसरी लहर (Second Wave) में अब थोड़ा ब्रेक लगता नजर आ रहा है, लेकिन मौतों की संख्या में तेजी ने टेंशन (Tension) में डाल में दिया है। हर दिन मौतों को ग्राफ लगातार बढ़ता ही जा रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) के अनुसार बीते 24 घंटे में 4,090 लोगों की जान गई है, जबकि इस दौरान 3.10 लाख से अधिक संक्रमित मरीज मिले हैं। वहीं, दक्षिण भारत (South india) में अब भी कोरोना संक्रमण (Corona infection) की स्पीड हाई (Speed high) है। केरल (Kerala) एवं कर्नाटक (Karnataka) समेत दक्षिण भारत के कई राज्यों में कोरोना मरीजों (कोविड-19) की संख्या में इजाफा हो रहा है।

बीते 24 घंटे में आए कुल नए केस- 3,10,822
पिछले 24 घंटे में हुई कुल मौतें- 4,090
देश में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा- 24,683,065
देश में अब तक ठीक हुए मरीजों की संख्या- 20,789,038
देश में कोरोना से मरने वालों का कुल आंकड़ा- 270,319
भारत में कोरोना के अब कुल एक्टिव केस- 3,623,708





केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश में कोविड-19 के कुल मामलों में से 85 प्रतिशत मामले 10 राज्यों से हैं। जबकि 11 राज्यों में संक्रमण के एक-एक लाख से अधिक एक्टिव केस हैं। देश के 24 राज्यों में संक्रमण दर 15 प्रतिशत से अधिक है। हालांकि, भारत में Corona की चपेट में आए लोगों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर (National rate) 83 प्रतिशत से अधिक है।

दिल्ली में 6500 से कम नए केस
दिल्ली में कोरोना के नए मामलों में कमी आई है। राष्ट्रीय राजधानी (National Capital) में शनिवार को बीते 24 घंटे में कोरोना के 6430 नए केस सामने आए और 337 लोगों की मौत हुई हैं। वहीं, इस दौरान 11 हजार 592 मरीज ठीक भी हुए हैं। दिल्ली में कोरोना की संक्रमण दर (Infection rate) घटकर 11.32 फीसदी हो गई है, जो 11 अप्रैल के बाद सबसे कम है। प्रदेश में फिलहाल कोरोना के 66 हजार से ज्यादा एक्टिव केस हैं।





महाराष्ट्र में चार लाख 94 हजार से ज्यादा एक्टिव केस
महाराष्ट्र में कोरोना के केस लगातार कम हो रहे हैं। एक दिन में महाराष्ट्र (Maharshtra) में कोरोना के 34 हजार 848 नए मरीज मिले जबकि 59 हजार से ज्यादा कोविड मरीज (Covid patient) ठीक हुए हैं। हालांकि, चिंता की बात ये है कि प्रदेश में शनिवार को 24 घंटे में 960 मरीजों की मौत हुई है। अभी महाराष्ट्र में कोरोना के चार लाख 94 हजार से ज्यादा एक्टिव केस (Active case) हैं।

यूपी में 24 मई तक जारी रहेगा आंशिक कर्फ्यू
कोरोना के घटते मामलों के बीच उत्तर प्रदेश में लगे आंशिक कर्फ्यू (Partial curfew) को फिर से बढ़ा दिया गया है। यूपी में अब 24 मई तक आंशिक कर्फ्यू जारी रहेगा। पाबंदियों के चलते फुटकर दुकानदारों (Retail shoppers) और रेहड़ी पटरी (Street vendors) वालों को हो रहे नुकसान को देखते हुए योगी सरकार ने बड़ा फैसला किया है। योगी सरकार (Yogi government) फुटकर दुकानदारों और रेहड़ी पटरी वालों को एक हजार रुपये महीने का भत्ता देगी। साथ ही उन्हें तीन महीने का राशन भी दिया जाएगा।

 

यह भी पढ़ें: पीएम की बड़ी बैठक: गांवों में बढ़ते मामलों पर जताई चिंता, घर-घर सर्वे और जांच कराने दिए निर्देश

 

कर्नाटक में नहीं थम रही कोरोना की रफ्तार
लॉकडाउन (Lockdown) के बावजूद कर्नाटक (Karnataka) में कोरोना संक्रमण (Corona infection) की रफ्तार कम नहीं हो रही है। प्रदेश में 41 हजार 664 नए कोरोना केस आए जबकि 349 लोगों की मौत हुई है। कर्नाटक में शनिवार को कोरोना के सबसे ज्यादा मामले राजधानी बेंगलुरु से आए रहे हैं। जहां 13 हजार 402 नए मरीज मिले। प्रदेश में अब भी कोरोना की संक्रमण दर 35 फीसदी से अधिक है।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button