मनोरंजन

अत्याचारी खेल को जीतने वाले को मिलेगा इतना पैसा, सुनकर उड़ जाएंगे आपके होश

मुंबई – बॉलीवुड की शानदार एक्ट्रेस और अपनी बेबाकी को लेकर फेमस कंगना रनोट का अत्याचारी खेल अपने अंत की तरफ तेजी से बढ़ रहा है। आज यानी 7 मई को ही लॉक अप का फिनाले एपिसोड आएगा जिसमें इस सीजन का पहला विजेता चुना जाएगा। अंत की तरफ बढ़ते इस खेल को लेकर फैंस ये जानने के लिए काफी एक्साइटेड हैं कि शो जीतने वाले कंटेस्टेंट को आखिर कितनी पैसा मिलेगा।

यूट्यूब पर सौ मिलियन व्यूज

एक्ट्रेस कंगना रनोट के सोशल मीडिया पेज के अनुसार उनका यह शो दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर है। लोग अपने पंसदीदा कंटेस्टेंट को जमकर वोट कर रहे हैं। प्रशंसकों द्वारा बरसाए गए इस प्यार ने एकता कपूर के शो को YouTube पर 100 मिलियन व्यूज पार करने में मदद की है, जिससे इसके पहले सीजन को भारी सफलता मिल रही है।

विजेता तो मिलेगा इतना पैसा 

एक्ट्रेस कंगना रनोत के इस फेसम शो को लेकर शो लॉक अप जीतने वाले को 25 लाख रुपए की राशि दी जाएगी। इसके साथ ही विजेता को एक चमचमाती ट्रॉफी भी दी जाएगी। वैसे तो एकता कपूर के इस शो में फिनाले का टिकट हासिल करने वाले 6 प्रतियोगियों में से कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी ने सबसे लोकप्रिय कंटेंट का खिताब हासिल किया है।

 

Web Khabar

2009 से लगातार जारी समाचार पोर्टल webkhabar.com अपनी विशिष्ट तथ्यात्मक खबरों और विश्लेषण के लिए अपने पाठकों के बीच जाना जाता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
30 की उम्र से खाएं ये, नहीं होंगे जल्दी बूढ़े नेट से लेकर बिजली के तार तक की ड्रेस में आईं नजर उर्फी निवेश को प्रोत्साहन आगे बढ़ते उद्यम इस बार पंचक में शुरू हो रहे चैत्र नवरात्र, भक्तों के लिए साबित होंगे फलदायी अच्छी जिंदगी जीने के लिए फॉलो कीजिए ये मंत्र…