मनोरंजनशख्सियत

दिलचस्प है सुनील दत्त और नरगिस की प्रेम कहानी,आखिर क्यों कार में पसरा था सन्नाटा?

संजय दत्त की मां और गुजरे जमाने की फेमस एक्ट्रेस नरगिस दत्त को कौन नहीं जानता... नरगिस अपने समय की मशहूर अदाकारओं में से एक थीं।

मुंबई : संजय दत्त की मां और गुजरे जमाने की फेमस एक्ट्रेस नरगिस दत्त को कौन नहीं जानता… नरगिस अपने समय की मशहूर अदाकारओं में से एक थीं। नरगिस का जन्म 1 जून 1929 को कोलकाता में हुआ था। 3 मई को उनकी 40वीं डेथ एनिवर्सरी है। दऱअसल 3 मई 1981 को उनका निधन कैंसर से हुआ था, वो संजय दत्त की मां और दिवंगत अभिनेता सुनील दत्त की पत्नी थीं।

दिलचस्प है सुनीत और नरगिस की प्रेम कहानी

सुनील दत्त के साथ नरगिस की प्रेम कहानी बहुत ही दिलचस्प है। दोनों ने 1957 में आई फिल्म ‘मदर इंडिया’ में मां-बेटे का रोल किया था। मां-बेटे की ऑनस्क्रीन जोड़ी को जितना दर्शकों का प्यार मिला। उससे कई गुना ज्यादा उनकी पति-पत्नी की जोड़ी को मिला। खास बात यह है कि नरगिस, सुनील को मदर इंडिया में उनके ऑनस्क्रीन नाम (बिरजू) से ही पुकारती थीं।

मैं यहां किसी डॉक्टर को नहीं जानता- सुनील दत्त 

एक बार सुनील दत्त ने एक इंटरव्यू में बताया था कि “एक बार मैं स्टूडियो में अपनी बहन और उसके दो बच्चों के साथ बैठा था। मेरी बहन को गले में ट्यूमर (गांठ) हो गई थी। चूंकि मैं उस समय मुंबई में स्ट्रगल कर रहा था, इसलिए किसी भी बड़े डॉक्टर को नहीं जानता था। जब स्टूडियो में नरगिस जी आईं, तो उन्होंने मुझे बुलाया। वो मुझे बिरजू कहकर बुलाती थीं। मैं उस वक्त काफी गंभीर मुद्रा में था। उन्होंने पूछा- क्या बात है। मैंने उन्हें सारी बात बता दी और कहा, ‘मेरी बहन को तकलीफ है, लेकिन मैं यहां किसी डॉक्टर को नहीं जानता।”

मेरी इतनी बड़ी समस्या चुटकियों में सॉल्व कर दी- सुनील दत्त

“इसके बाद जब देर रात मैं घर पहुंचा तो बहन ने मुझे बताया कि ‘कल सुबह मैं हॉस्पिटल जा रही हूं, वहां मेरा ऑपरेशन होगा।’ यह सुनकर मैं हैरान था। मैंने पूछा अस्पताल कौन ले जा रहा है तो वो बोली, ‘नरगिस जी। वो डॉक्टर को लेकर आई थीं, चैकअप के बाद कल सुबह मेरा ऑपरेशन होगा।’ इस तरह नरगिसजी ने बिना मुझे बताए मेरी इतनी बड़ी समस्या चुटकियों में सॉल्व कर दी। इसके बाद से ही वो मेरे दिल में बस गई थीं। मुझे लगने लगा था कि मैं जिस तरह की पार्टनर चाहता था, नरगिस जी वैसी ही थीं।”

क्या आप मुझसे शादी करेंगी?’- सुनील दत्त

सुनील दत्त ने एक इंटरव्यू में बताया था कि- “एक दिन वो मेरे यहां आईं और जब जाने लगीं,,, तो मैंने कहा- ‘चलिए मैं आपको घर छोड़ देता हूं।’ इसके बाद हम कार से नेपियन सी रोड होते हुए बालकेश्वर रोड पहुंचे। फिर मैंने काफी हिम्मत जुटाते हुए उनसे कहा- ‘मैं आपसे कुछ कहना चाहता हूं।’

कार में पसरा सन्नाटा

वो बोलीं- ‘हां बिरजू बताओ।’ मैंने उनसे सीधे कहा- ‘क्या आप मुझसे शादी करेंगी?’ इसके बाद कार में सन्नाटा हो गया। थोड़ी देर बाद उनका घर आ गया और वो बिना जवाब दिए चली गईं। इसके बाद मैं सोचने लगा कि अगर नरगिस जी ने न कहा तो मैं फिल्म इंडस्ट्री छोड़कर अपने गांव चला जाऊंगा और खेती करूंगा।”

1958 में हुई थी नरगिस और सुनील दत्त की शादी

सुनील दत्त के मुताबिक, “कुछ समय बाद एक रोज मैं घर पहुंचा तो मेरी बहन मुस्करा रही थी। मैंने उससे पूछा क्या हुआ, तो पंजाबी में बोली- ‘पाजी, आपने मुझसे क्यों छुपाया।’ मैंने कहा- ‘क्यों, क्या छुपाया मैंने तुमसे?’ इस पर वो बोली- ‘नरगिस जी मान गई हैं।’ मैंने कहा- ‘क्या मान गई हैं।’ वो बोली- अब आप चुप ही रहो, जो आपने कहा था वो मान गई हैं।” जिसके बाद 11 मार्च 1958 को नरगिस और सुनील दत्त की शादी हुई। उनके तीन बच्चे (संजय, नम्रता और प्रिया दत्त) हुए। 3 मई 1981 को बेटे संजय दत्त की पहली फिल्म ‘रॉकी’ की रिलीज से 4 दिन पहले नरगिस का कैंसर से निधन हो गया था।

[web_stories title=”true” excerpt=”false” author=”false” date=”false” archive_link=”false” archive_link_label=”https://www.webkhabar.com/web-stories/yeh-hai-ipl-mein-khelne-wale-sabse-umrdaraj-cricketer/” circle_size=”150″ sharp_corners=”true” image_alignment=”left” number_of_columns=”1″ number_of_stories=”5″ order=”DESC” orderby=”post_date” view=”carousel” /]

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button