ज्योतिष

4 दिसंबर को है साल का आखिरी सूर्य ग्रहण ,भूलकर भी न करें ये काम,होगी बड़ी हानि

साल का आखिरी सूर्य ग्रहण 4 दिसंबर 2021 को लगने जा रहा है । बता दें कि चंद्र ग्रहण के ठीक 15 दिन बाद मार्गशीर्ष अमावस्या के दिन सूर्य ग्रहण लग रहा है. इस सूर्य ग्रहण से 15 दिन पहले लगे चंद्र ग्रहण की भांति ही इस सूर्य ग्रहण का सूतक काल भी मान्य नहीं होगा, क्योंकि ये एक आंशिक सूर्य ग्रहण है। लेकिन कहते हैं कि सूर्य ग्रहण के दौरान राहु और केतु (Rahu-Ketu Effect On Surya Grahan) की बुरी छाया पृथ्वी पर पड़ती है. इसके चलते लोगों पर इसके प्रभाव देखने को मिलते हैं. इस दिन कुछ विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है. आपको बताते हैं कि सूर्य ग्रहण के दौरान क्या करना है और क्या नहीं करना है ?

कितने देर का होगा सूर्यग्रहण
4 दिसंबर 2021 को सूर्य ग्रहण (Surya Grahan 2021) लगने जा रहा है।  ये सूर्य ग्रहण वर्ष 2021 का आखिरी ग्रहण है।  सूर्य ग्रहण सुबह 10 बजकर 59 मिनट पर शुरू हो जाएगा, जो लगभग चार घंटे बाद दोपहर 03 बजकर 07 मिनट पूरा होगा. यह वलयाकार सूर्यग्रहण भारतीय समयानुसार दोपहर 1.42 बजे शुरू होगा और शाम 6.41 बजे खत्म हो जाएगा।

ग्रहण के दौरान न करें ये काम

-ग्रहण के दौरान नकारात्माक माहौल रहता है, इसलिए इस दौरान कुछ भी न खाएं।
-ग्रहण भोजन, पानी पर नकारात्म क असर डालता है इसलिए इस दौरान पके हुए भोजन और पानी में तुलसी डाल दें, ताकि ये चीजें शुद्ध रहें।
-ग्रहण के दौरान कोई शुभ काम नहीं करना चाहिए। इस दौरान किए गए अशुभ नतीजे देते हैं।
-ग्रहण के दौरान भगवान की पूजा-आरती न करें। बल्कि इस दौरान सभी मंदिरों के पट बंद कर दिए जाते हैं। घर में बने पूजा घर में भगवान की मूर्ति को ढक देना चाहिए।
-ग्रहण के दौरान यात्रा करने से बचें।
– ग्रहण के समय सोना नहीं चाहिए।
-नाखून कांटना, कंघी करना वर्जित माना गया है।

ग्रहण के समय ये करना है
1. ग्रहण के समय में इष्ट देव का पूजन करें. उनके मंत्रों का जप करें।
2. सूर्य ग्रहण में दान करना बेहद शुभ माना गया है।
3. ग्रहण खत्म होने के बाद स्नान करें।
4. ग्रहण समाप्त होने के बाद घर की सफाई करें।
5. घर में गंगाजल का छिड़काव करें।

सूर्य ग्रहण दिसंबर 2021 का समय Surya Grahan Time
शनिवार, 4 दिसंबर 2021 को मार्गशीर्ष महीने की कृष्ण पक्ष अमावस्या तिथि के दिन पड़ रहा यह सूर्य ग्रहण 4 दिसंबर की सुबह 10 बजकर 59 मिनट से प्रारंभ होगा, जबकि इसका समापन दोपहर 03 बजकर 07 मिनट पर होगा।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button