अन्य खबरें

द कश्मीर फाइल्स: लेखिका तसलीमा नसरीन ने दिखी फिल्म, फिल्म देखकर लेखिका ने कहा….

नई दिल्ली – कश्मीरी पंडितों की वेदना पर आधरित फिल्म द कश्मीर फाइल्स हकीकत के बेहद नजदीक है। निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ जो देशभर में तारीफ बटोर रही है। इस फिल्म को लेकर विवेक ने फ्लोर पर जाने से पहले दो साल तक कड़ी रिसर्च की और करीब 700 कश्मीरी पंडितों से मुलाकात उसके बाद वे पर्दे पर कश्मीरी पंडितों के उस दर्द को दिखा पाए जिसे कश्मीरी ने सहा है।  इस फिल्म में कश्मीरी पंडितों के असहाय दर्द को दिखाया गया है, जो उन्होंने 1990 के दशक में झेला था। हर कोई नम आंखों से फिल्म की तारीफ कर रहा है।

तसलीमा नसरीन ने कहा – न्याय मिलना चाहिए

कट्टरवादियों के डर से अपना देश बांग्लादेश छोड़ने वाली लेखिका तसलीना नसरीन ने इस फिल्म को देखा है। इस बात की जानकारी मशहूर लेखिका तसलीमा नसरीन ने अपन टिवटर पर दी है। फिल्म देखने के बाद लेखिका ने द कश्मीर फाइल्स देखने के बाद कैसा महसूस हो रहा है। साथ ही उन्होंने कश्मीरी पंडितों को उनका हक देने की बात भी लिखी है।

दुखभरी कहानी है अगर ये पूरा सच है तो

लेखिका नसरीन ने अपने ट्वीट में लिखा -आज द कश्मीर फाइल्स देखी। अगर कहानी 100 प्रतिशत सच है तो कुछ भी बढ़ा-चढ़ाकर नहीं बताया गया है, कोई आधा-अधूरा सच नहीं दिखाया गया है, तो सही में ये दुखभरी कहानी है और कश्मीरी पंडितों को कश्मीर में रहने का हक वापस मिलना चाहिए। इसके साथ ही अपने ट्वीट एक दूसरे मुद्दे की बात करते है लेखिका तसलीमा नसरीन ने लिखा है कि –  मुझे समझ नहीं आता कि बांग्लादेश से बांग्लादेशी हिन्दुओं को निकाले जाने पर किसी ने फिल्म क्यों नहीं बनाई है।’

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button