कहानीसोशल मीडिया

द कश्मीर फाइल्स : विवेक – पल्लवी की बस एक बात हैं कॉमन, पहले विवेक काफी एरोगेंट लगते थे – पल्लवी

भोपाल – द कश्मीर फाइल्स का नाम इन दिनों फिल्म प्रेमियों के साथ ही सियासतदानों के मुंह से भी खूब सुना जा रहा है। विरोधी इस फिल्म का विरोध कर रहे हैं, तो सत्ता पक्ष और फिल्म प्रेमी कह रहे हैं कि हकीकत जानना चाहिए। कश्मीरी पंडितों पर जो बीती है उसे सबको पता होना चाहिए। द कश्मीर फाइल्स फिल्म को देखकर लोग भावुक हो रहे है। ऐसे भी कई लोग है जिनकी आँखों में फिल्म देखने के बाद आँसू तक आ गए थे। द कश्मीर फाइल्स फिल्म 5 दिनों में ही फिल्म ने 59 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है।  पल्लवी जोशी और विवेक अग्निहोत्री ने घाटी में शूटिंग के दौरान आई मुश्किलों का भी जिक्र किया था। पल्लवी ने इस फिल्म में एक्टिंग की है, तो वहीं उनके पति विवेक अग्निहोत्री ने यह फिल्म डायरेक्ट की है।

कैसे हुई पल्लवी और विवेक की मुलाकात 

पल्लवी जोशी और विवेक रंजन अग्निहोत्री दोनों को ही अपनी-अपनी फील्ड में महारथ हासिल है। विवेक और पल्लवी ने 28 जून 1997 को शादी की थी। इस शादी से उन्हें दो बच्चे – एक बेटा और एक बेटी हैं। विवेक और पल्लवी की मुलाकात एक कॉन्सर्ट में हुई थी, पहली मुलाकात में पल्लवी को विवेक काफी एरोगेंट लगे थे। हालांकि, दोनों एक दूसरे के काम की काफी इज्जत करते थे। एक इंटरव्यू में विवेक अग्निहोत्री ने पल्लवी संग पहली मुलाकात का जिक्र करते हुए कहा था  “हम 90 के दशक में एक रॉक कॉन्सर्ट में मिले थे। हम पहले से एक दूसरे को नहीं जानते थे, लेकिन एक बात हम दोनों में कॉमन थी, वो ये कि उस कॉन्सर्ट में हम दोनों ही बोर हो गए थे।”

3 साल तक किया था डेट

कॉन्सर्ट में मुलाकात के बाद धीरे धीरे दोनों के बीच मुलाकातों का दौर बढ़ने लगा । दोनों एक दूसरे को अच्छे से जानने लगे। फिर 3 साल तक डेट करने के बाद दोनों ने शादी कर ली। विवेक और पल्लवी का मानना है किसी भी रिलेशनशिप में दोस्ती होना बहुत जरूरी है। विवेक और पल्लवी कई प्रोजेक्ट्स में साथ काम कर चुके हैं। बता दें कि द कश्मीर फाइल्स फिल्म में पल्लवी ने प्रोफेसर राधिका का किरदार निभाया है। जो कश्मीरी पंडितों के साथ हुए अन्याय की बात करने वाले कृष्णा को बरगलाने का प्रयास करती है। लेकिन कश्मीर जाने के बाद कृष्णा की सब कुछ समझ आ जाता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button