ताज़ा ख़बर

राज्यसभा में गूंजी सिंधू के जीत की खुशी, नायडू ने कहा- देश हुआ गौरवान्वित

ताजा खबर : नयी दिल्ली। भारतीय स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी Indian star badminton player() पीवी सिंधू (PV Sindhu) द्वारा दूसरा ओलंपिक पदक (olympic medals) जीतने की खुशी संसद के अंदर भी देखने को मिली। राज्यसभा में आज सभापति एम वेंकैया नायडू (Chairman M Venkaiah Naidu) ने अपनी ओर से और पूरे सदन की ओर से सिंधू को बधाई दी। सदन की बैठक शुरू होने पर सभापति एम वेंकैया नायडू ने सिंधू की उपलब्धि का जिक्र करते हुए कहा कि पूरा देश इससे गौरवान्वित हुआ है।

नायडू ने कहा कि सिंधू ने न केवल कांस्य पदक (bronze medal) जीता बल्कि इतिहास भी रच दिया क्योंकि वह पहले रियो ओलंपिक (Rio Olympics) में और फिर टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बन गई हैं। रियो ओलंपिक की रजत पदक विजेता और विश्व चैंपियन सिंधू ने Tokyo Olympicsमें चीन की आठवीं वरीयता ही बिंग जियाओ (he bing jiao) को 21-13, 21-15 से हराकर रविवार को महिला एकल स्पर्धा का कांस्य पदक जीता।





उन्होंने कहा कि खेल परिवार में जन्मी सिंधू ने बचपन से ही बैडमिंटन खेलना शुरू कर दिया था। वह प्रशिक्षण के लिए बीस किलोमीटर दूर जाती थीं। सभापति ने कहा कि उनके परिवार ने भी उन्हें पूरा सहयोग दिया जिसकी वजह से सिंधू इस मुकाम तक पहुंचीं। उन्होंने कहा कि सिंधू नए खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा हैं। अपनी ओर से और पूरे सदन की ओर से सिंधू को बधाई देते हुए सभापति ने उम्मीद जताई कि आने वाले समय में वह और आगे बढ़ेंगी तथा अपनी उपलब्धियों से देश को गौरवान्वित करती रहेंगी।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button