इंदौरमध्यप्रदेश

रतलाम में बड़ी लापरवाही: संक्रमित दुल्हे ने दुल्हन संग लिए सात फेरे, पहन रखी थी पीपीई किट

रतलाम। देश में कोरोना (Corona) का कहर लगातार जारी है। संक्रमण (Infection) हर रोज तबाही मचा रहा है। लेकिन इन सब के बावजूद भी लोगों में अब भी कोरोना के प्रति जागरुकता की कमी दिखाई दे रही है। अब मध्यप्रदेश (Madhya pradesh) के रतलाम (Ratlam) से लापरवाही का मामला सामने आया है। यहां एक कोरोना संक्रमित व्यक्ति (Corona infected person) ने PPE Kit पहनकर शादी रचाई। बता दें कि इस शादी में दूल्हा-दुल्हन से लेकर पंडित समेत बाकी सभी लोग पीपीई किट पहने हुए दिखाई दिए।

इस शादी का एक वीडियो (Video) भी सामने आया है, जो कि अब सोशल मीडिया (social media) पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि दूल्हा-दुल्हन PPE Kit  पहनकर सात फेरे ले रहे हैं। खास बात यह भी है कि स्थानीय पुलिस (local police)  को कोरोना संक्रमित दूल्हे की शादी होने की सूचना भी मिल गई थी। इसके बाद पुलिस कोरोना संबंधी दिशा-निर्देशों (Corona Guidelines) के तहत इस शादी को रुकवाने के लिए मौके पर पहुंची भी थी। परंतु बाद में शादी संपन्न कराने का निर्णय लिया गया।





इस संबंध में रतलाम के तहसीलदार नवीन गर्ग का कहना है कि 19 अप्रैल को दुल्हा कोरोना पॉजिटिव (Corona positive) पाया गया था। उन्होंने आगे बताया कि हम यहां शादी रुकवाने आए थे लेकिन वरिष्ठ अधिकारियों के अनुरोध और मार्गदर्शन पर शादी को संपन्न कर दिया गया। उन्होंने आगे कहा कि जोड़े ने पीपीई किट पहनकर शादी की ताकि संक्रमण ना फैले।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button