प्रमुख खबरें

त्रिपुरा हिंसा पर महाराष्ट्र की सियासत गर्म: पवार बोले-कुछ ताकतें हिंसा भड़काकर फायदा उठाने की कोशिश में

मुंबई। त्रिपुरा में हुई हिंसा (violence in Tripura) को लेकर महाराष्ट्र की सियासत (Maharashtra politics) गरमाई हुई है। उद्धव सरकार के कैबिनेट मंत्री (cabinet minister of uddhav government) नवाब मलिक (Nawab Malik) के बाद एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार (NCP supremo Sharad Pawar) ने बड़ा बयान दिया है। पवार ने कहा कि कुछ संगठन (some organizations) हिंसा भड़काकर (incitement to violence) स्थिति का फायदा उठाने की कोशिश में है लेकिन त्रिपुरा की किसी भी घटना का असर महाराष्ट्र में नहीं होना चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता कि अगर त्रिपुरा में हिंसा हुई है तो महाराष्ट्र या अन्य राज्यों में भी होनी चाहिए।

पवार ने आगे भी बल देते हुए कहा कि कुछ ताकतें त्रिपुरा हिंसा का महाराष्ट्र में लाभ लेने की फिराक में हैं, लेकिन सांप्रदायिक ताकतों (communal forces) से सतर्क रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि अभी कुछ राज्यों में विधानसभा चुनाव (Assembly elections) होने वाले हैं, खासतौर पर उत्तरप्रदेश (Uttar Pradesh)। ऐसे में राजनीतिक लाभ लेने के लिए त्रिपुरा की हिंसा को महाराष्ट्र में भुनाने की कोशिश की जा रही है।





बता दें कि त्रिपुरा हिंसा की आग महाराष्ट्र तक फैल गई थी और अमरावती (Amravati) में दो दिनों तक लगातार बवाल चलता रहा था। त्रिपुरा हिंसा के विरोध में कई मुस्लिम संगठनों ने प्रदर्शन किया था जिसके बाद हिन्दू संगठनों ने बंद बुलाया था और प्रदर्शनकारियों ने जमकर उत्पात मचाया था, जिसको लेकर पुलिस ने बल प्रयोग भी किया। इसके साथ ही शहर में कर्फ्यू भी लगा दिया था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button