खेलभोपालमध्यप्रदेश

भोपाल में आज होगा ऐतिहासिक शूटिंग वर्ल्ड कप का भव्य उद्घाटन, शिवराज के साथ यह भी रहेंगे मौजूद

भोपाल के बिसनखेडी में आज से शुरू होने जा रहे शूटिंग विश्व कप में 30 देशों के करीब 200 निशानेबाज हिस्सा ले रहे है। भाग लेने वाले प्रमुख नामों में पुरूषों की 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल में मौजूदा ओलिंपिक चेंपियन जीन क्विकमपोइक्स, इवेंट में रियो ओलिंपिक चेंपियन जर्मनी के क्रिश्चियन रिट्ज और महिलाओं की एयर राइफल विश्व चैंपियन यूएसए की एलिसन मैरी वीज जैसे अन्य शामिल होंगे।

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल, एक ऐतिहासिक शूटिंग विश्व कप के भव्य उद्घाटन के लिए पूरी तरह तैयार है, जो भारत में नई दिल्ली के बाहर होने वाला अब तक का पहला आयोजन है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में बाज इस ऐतिहासिक शूटिंग विश्व कप का शुभारंभ करेंगे। इस दौरान मप्र की खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया के अलावा अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघ (आईएसएसएफ) के अध्यक्ष लुसियानो रॉसी और अध्यक्ष, नेशनल राइफल एसोसिएशन आॅफ इंडिया रणिंदर सिंह भी मौजूद रहेंगे।

30 देशों के 200 निशानेबाज लेंगे हिस्सा
बता दें कि भोपाल के बिसनखेडी में आज से शुरू होने जा रहे शूटिंग विश्व कप में 30 देशों के करीब 200 निशानेबाज हिस्सा ले रहे है। भाग लेने वाले प्रमुख नामों में पुरूषों की 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल में मौजूदा ओलिंपिक चेंपियन जीन क्विकमपोइक्स, इवेंट में रियो ओलिंपिक चेंपियन जर्मनी के क्रिश्चियन रिट्ज और महिलाओं की एयर राइफल विश्व चैंपियन यूएसए की एलिसन मैरी वीज जैसे अन्य शामिल होंगे। पुरूषों की 10 मीटर एयर राइफल में भारत के मौजूदा विश्व चेंपियन, रुद्राक्ष पाटिल भी एक्शन में दिखाई देंगे, साथ ही दो मौजूदा एयर पिस्टल विश्व चेंपियन, चीन के लियू जिनयाओ और लू काइमन भी एक्शन में दिखाई देंगे।

पहली बार भारत पहुंचे आईएसएसएफ अध्यक्ष
आईएसएसएफ के अध्यक्ष लुसियनों रॉसी और उनकी धर्मपत्नी लॉरा रॉसी सोमवार को भोपाल पहुंचे हैं। खेल और युवा कल्याण मंत्री यशोधरा सिंधिया ने भोपाल एयरपोर्ट पर उनका पुष्प-गुच्छ से स्वागत किया। रॉसी का यह पहला भारत दौरा है। रॉसी ने कहा कि भारत हर क्षेत्र में उभरता हुआ देश है। खेलों के क्षेत्र में भी भारत ने अपनी अलग पहचान बनाई है। खेल मंत्री सिंधिया ने कहा की वर्ल्ड कप का आयोजन न सिर्फ़ हमारे लिए गर्व का विषय है बल्कि इस आयोजन के बाद हमारा आत्म-विश्वास भी बड़ जाएगा और हम भविष्य में ऐसे अंतरराष्ट्रीय चेंपियनशिप कर सकेंगे।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button