खेल

डब्ल्यूटीसी फाइनल में हार का गम: टीम चयनकर्ताओं पर इस तरह भड़का पूर्व विकेट कीपर

खेल: नई दिल्ली। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन (world test champion) के फाइनल महामुकाबले (Final Mahamukable) में न्यूजीलैंड (New Zealand) के हाथों मिली भारत (India) की हार को प्रशंसकों के अलावा पूर्व भारतीय खिलाड़ी (former Indian player) भी नहीं पचा पा रहे हैं। हार के कारणों पर विशेषज्ञों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं भी दी है। पहला कारण यह कि फाइनल के दूसरी पारी में भारतीय बल्लेबाज पूरी तरह से फ्लाप रहे, तो दूसरा कारण गेंदबाजों ने भी कोई करिश्मा नहीं दिखाया। इस बीच टीम इंडिया (team india) की हार पर पूर्व भारतीय विकेट कीपर सबा करीम (Former Indian wicket keeper Saba Karim) ने टीम के चयनकर्ताओं पर जमकर निशाना साधा है

पूर्व विकेट कीपर ने आगे कहा कि WTC के फाइनल के लिए तेज गेंदबाज के तौर पर टीम इंडिया में इशांत शर्मा (Ishant sharma), मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) और जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को शामिल किया गया लेकिन यह तिकड़ी फाइनल मुकाबले में पूरी तरह से फ्लॉप रही और तीनों ने मिलकर सिर्फ सात विकेट लिए। इसके अलावा न्यूजीलैंड के जो 5 विकेट और गिरे उन्हें आर अश्विन (R Ashwin) और रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने आउट किया।

मोहम्मद शमी ने पहली पारी में 76 रन देकर 4 विकेट लिए। वहीं इशांत शर्मा ने 48 रन देकर 3 विकेट झटके। इस दौरान जसप्रीत बुमराह ने भारत को काफी निराश किया। वह मैच की दोनों पारियों में एक भी विकेट नहीं ले पाए। सबा करीम का मानना है कि जसप्रीत बुमराह को फाइनल में team india से दूर रखा जा सकता था। उन्होंने कहा कि बुमराह ने भारत के लिए क्या हासिल किया उसके आधार पर टीम में जगह मिली।





सबा करीम ने कहा कि मेरा मानना है कि चयनकर्ताओं (selectors) को उनकी मौजूदा फॉर्म को देखना चाहिए था, आॅस्ट्रेलिया में चोटिल होने के बाद बुमराह ने टेस्ट क्रिकेट नहीं खेला था। सबा करीम के मुताबिक, बुमराह ने सीमित ओवरों की क्रिकेट के तहत टी-20 मैच खेले। वह इंग्लैंड के खिलाफ भी सीरीज में नहीं खेले थे, मेरा मानना है कि अगर हम टेस्ट क्रिकेट की बात करें तो वह आउट आफ फॉर्म (out of form) थे।

उनके मुताबिक बुमराह ज्यादा स्विंग गेंदबाज (swing bowler) नहीं हैं लेकिन पिच से प्राप्त होने वाले मूवमेंट ने उन्हें विदेशी परिस्थितियों में इस तरह का खतरा बना दिया है। इस दौरान जब उन्हें एक बार मूवमेंट मिलने वाला था उसी दौरान उनकी गेंद पर कैच छूट गया। सबा करीम ने आगे कहा कि कुछ हद तक मुझे लगा कि वह दूसरी पारी में लय हासिल कर रहा है, उन्होंने गेंदबाजी की लेकिन बुमराह दुर्भाग्यपूर्ण रहे और एक भी विकेट नहीं ले पाए।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button