फिल्म ‘पठान’ ने एक हफ्ते में मचाया धमाल, अब और कमाई के लिए घटा दिये टिकट के दाम
फिल्म ‘पठान’ रिलीज हुए पूरा एक हफ्ता हो गया है। इस एक हफ्ते में फिल्म ने भारी कमाई की है।

पठान फिल्म को पूरा एक हफ्ता हो गया है।इस एक हफ्ते में शाहरुख खान की फिल्म ने हर दिन एक नया रिकार्ड तोड़ा है।वहीं, दुनिया भर में भी फिल्म का कलेक्शन टूटता हुआ नजर आ रहा है।रिपोर्ट के मुताबिक, पठान ने एक हफ्ते में वर्ल्ड वाइड 600 करोड़ की कमाई का आंकड़ा क्रॉस कर लिया है।जो कि फैंस के लिए जश्न मनाने वाली बात हो गई है।क्योंकि अब फिल्म के कलेक्शन का आंकड़ा सामने आ गया है, जिसे देखकर पठान की कास्ट को लेकर फैंस को बेहद खुशी हो रही है।वहीं, निर्देशक सिद्धार्थ आनंद भी अपनी नई फिल्म ‘पठान’ की सफलता से बहुत खुश हैं।सिद्धार्थ आनंद ने कहा कि, “मुझे पता है कि उन्होंने पठान का बहिष्कार करने की कोशिश की और दर्शकों ने बड़ी संख्या में बाहर आकर इसका समर्थन किया।मुझे लगता है कि अगर आप किसी चीज का बॉयकॉट करने जा रहे हैं, या उसके खिलाफ आवाज उठा रहे हैं, तो उसमें कुछ योग्यता होनी चाहिए।इसे कुछ फैक्ट्स और कुछ रिएलिटी होनी चाहिए।
अब टिकट के दामों में आई गिरावट
बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही फिल्म ‘पठान’ की कमाई में इजाफा करने के लिए अब नए फॉर्मूला पर काम किया जा रहा है।यानि थिएटर्स में दर्शकों की भीड़ को जुटाने के लिए अब फिल्म का टिकट सस्ता कर दिया गया है।बुधवार को टिकट के दाम में 25 प्रतिशत तक गिरावट आई।यह फैसला फिल्म निर्माता आदित्य चोपड़ा ने लिया है।ताकि फिल्म बॉक्स पर अपनी स्पीड बरकरार रखे, हालांकि, फिल्म पठान रिलीज के महज 5 दिनों बाद टिकट के दाम कम करने वाली पहली फिल्म बन गई है।बता दें, टिकट के दाम कई चरण में घटते हैं।पहला जब राज्य सरकार खुद फिल्म को टैक्स फ्री करती है।कई बार डिस्ट्रीब्यूटर और फिल्ममेकर्स पहले ही हफ्ते में फिल्म की मोटी कमाई से होने वाले मुनाफे के बाद टिकटों के दाम को खुद घटा देते हैं।क्योंकि टिकट के दाम कम होने से ज्यादा दर्शक थिएटर्स में दौड़ते हैं।जिससे फिल्म की कमाई में और भी ज्यादा इजाफा होता है।