पांच हजार पार्थिव शिवलिंग निर्माण करके बुजुर्गों ने किया अभिषेक

भोपाल के अपना घर वृद्धाश्रम में रहने वाले बुजुर्ग यूं तो हर तीज त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाते है। लेकिन आज मौका है शिव की आराधना का तो सभी बुजुर्गों ने मिलकर पाँच हज़ार पार्थिव शिवलिंग का निर्माण किया । शिवपुराण के साथ ही बुजुर्गों द्वारा पाँच हजार शिवलिंग निर्माण कर पूजन अभिषेक किया गया। ऊं नमः शिवाय मंत्र जाप कर के सभी ने विधि विधान से पूजा कर विशेष आरती व प्रसाद वितरण भी किया । बता दें की ये प्रसाद भी इन बुजुर्गों ने साथ मिल कर ही बनाया है ।
हर त्यौहार साथ साथ मिलकर मनाने की प्रथा
अपना घर वृद्धाश्रम मैं सभी धर्म के लोग रहते है , और हर तीज त्यौहार यह उतना ही उत्साह के और पूरे जोश के साथ ही मनाया जाता है । अपना घर वृद्धाश्रम की संचालिका माधुरी मिश्रा का कहना है कि यहां रहने वाले सभी बुजुर्गों हर त्यौहार को उत्साह के साथ मनाते हैं , पूजा कोई भी हो सभी इस पर बड़ चढ़ कर हिस्सा लेते है और फिर बात सावन की हो तो सावन के झूले से लेकर सवान सोमवार की पूजा में सभी बुजुर्ग मिलकर पूजा की तैयारी करते है । सावन के पहले सोमवार को भी इसी तरह से अभिषेक किया गया था और आज तीसरे सोमवार को सुबह से सभी ने मिलकर पांच हजार पार्थिव शिवलिंग का निर्माण किया ।
ये ही अब हम लोगों का परिवार है
सालो से इस अपना घर वृद्धाश्रम में रहने वाले बुजुर्गों का कहना है की अब ये ही हमारा परिवार है और माधुरी जी हमारी माँ है । यह रहने वाले बुजुर्ग प्रेमनारायण सोनी जी का कहना है की अब ये ही हम लोगो का परिवार है ,सुख दुख सब मिल कर बाटते है और फिर मौका पूजा का आता है तो सब साथ हो कर तैयारी भी करते है । वही बुजुर्ग अंजलि श्रीवास्तव का कहना है की सभी अलग तरह से मोर्चा सम्भाल लेते है ,तो हर काम आसान हो जाता है, और अब हम लोगो को लगता ही नहीं है की हम लोग अलग है । अब हम सब एक ही परिवार की तरह ही रहते है ,और हर त्यौहार को यादगार बनाते है ।