पंजाब कांग्रेस का संकट: दिल्ली तक सुनाई देगी कैप्टन के धमाके की गूंज

ताजा खबर : चंडीगढ़। पंजाब कांग्रेस (Punajab Congress) में मची सियासी कलह अभी थमी नहीं है। पार्टी हाईकमान (party high command) द्वारा नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बनाए जाने के बाद राज्य के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (Chief Minister Captain Amarinder Singh) काफी खफा दिखाई दे रहे हैं। ऐसे में अब कयास लग रहे हैं पार्टी हाईकमान के फैसले नाराज कैप्टन आज कोई बड़ा धमाका करने के मूड में हैं। खुफिया सूत्र यह भी बता रहे हैं कि कैप्टन जो बड़ा धमाका करने वाले हैं उसकी गूंज दिल्ली हेडक्वार्टर (Delhi Headquarters) तक सुनाई देगी।
बता दें कि कैप्टन सकरार (Captain Government) का कार्यकाल अब सिर्फ छह महीने के आसपास से बचा है, ऐसे समय में अगर कैप्टन ने कोई बड़ा फैसला लिया तो कांग्रेस के लिए राज्य से लेकर दिल्ली तक बड़ी परेशानी खड़ी हो सकती है। ज्ञात हो कि पार्टी हाईकमान ने जिस तरह से कैप्टन अमरिंदर सिंह की अनदेखी कर नवजोत सिंह सिद्धू को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बना है वह कैप्टन को वह बहुत नागवार गुजरा है।
कैप्टन ने हाईकमान के फैसले का सम्मान करते हुए सिद्धू को प्रधान बनाने पर सहमति जता दी थी और एक मामूली शर्त यही रखी थी कि सिद्धू उन पर की गई अभद्र टिप्पणियों (abusive comments) के लिए सार्वजनिक तौर पर माफी मांगें, तभी वे सिद्धू से बात करेंगे। कैप्टन और सिद्धू के कद का अंतर समझें तो यह शर्त बहुत बड़ी नहीं थी, लेकिन हाईकमान ने कैप्टन को बहुत ही हल्के में ले लिया। अब उन्हें सिद्धू किसी भी कीमत पर प्रधान के रूप में मंजूर नहीं है और हाईकमान के अपने प्रति इस बर्ताव को कैप्टन ने अपमान के रूप में लिया है।
1984 के घटनाक्रम के बाद पंजाब कांग्रेस में जान फूंकने वाले और 2017 में जब पूरे देश में कांग्रेस का सफाया गया था, तो पंजाब में अपने बूते पर कांग्रेस की पूर्ण बहुमत वाली सरकार बनाने वाले कैप्टन अमरिंदर सिंह के साथ पार्टी हाईकमान ने मौजूदा मामले में जैसा सलूक किया है, कैप्टन उससे बुरी तरह आहत हुए हैं।