ताज़ा ख़बर

कोर्ट ने सुकेश को लगाई फटकार, याचिका पर सुनवाई नहीं करने की कही बात

महाठग सुकेश चंद्रशेखर को आज पटियाला हाउस कोर्ट ने फटकार लगाई है। दरअसल सुकेश ने केस दूसरे जज के पास ट्रांसफर करने के लिए याचिका दाखिल की थी।

दिल्ली : महाठग सुकेश चंद्रशेखर को आज पटियाला हाउस कोर्ट ने फटकार लगाई है। दरअसल सुकेश ने केस दूसरे जज के पास ट्रांसफर करने के लिए याचिका दाखिल की थी। साथ ही उसने जज पर पक्षपात करने का आरोप भी लगाया था। जिस पर पटियाला हाउस कोर्ट ने कहा कि पीठासीन अधिकारी के खिलाफ टिप्पणी बर्दाश्त नहीं की जा सकती है। वहीं कोर्ट ने सुकेश की हिरासत 31 मार्च तक के लिए बढ़ा दी है। कोर्ट ने सुकेश को फटकार लगाते हुए कहा कि जब आपको राहत मिलती है तब कोर्ट अच्छा है, जब राहत नहीं मिलती है तो कोर्ट बायस्ड है। कोर्ट ने नाराजगी जताते हुए कहा कि याचिका आधारहीन है। वो सुकेश की याचिका पर सुनवाई नहीं करेगा।

याचिका की मंशा पर उठाए सवाल

शनिवार (18 मार्च) को पटियाला हाउस कोर्ट में 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में शिकायतकर्ता की जपना सिंह की याचिका पर सुनवाई हुई। इस दौरान कोर्ट ने कहा कि उसे सुकेश की एक पत्र याचिका मिली है। कोर्ट ने सुकेश द्वारा याचिका दाखिल करने पर नाराजगी जताई और याचिका की मंशा पर भी सवाल उठाया है।

जब राहत मिलती है तो कोर्ट अच्छा’
कोर्ट ने फटकार लगाते हुए कहा कि जब आपको जब आपको राहत मिलती है तब कोर्ट अच्छा है, जब राहत नहीं मिलती है तो कोर्ट बायस्ड है। कोर्ट ने नाराजगी जताते हुए कहा कि याचिका आधारहीन है। वो सुकेश की याचिका पर सुनवाई नहीं करेगा। जज ने कहा कि पीठासीन अधिकारी पर जो टिप्पणी की गई, वह बर्दाश्त नहीं की जा सकती. आरोपी को जज पर टिप्पणी का अधिकार नहीं है। पटियाला हाउस कोर्ट ने कहा याचिका की डिटेल में नहीं जाएगा। कोर्ट किसी आरोपी के डिक्टेशन पर कोई राहत तब नहीं देगा, जब तक वह राहत कानून के दायरे में ना हो।

जेल में छापे के दौरान मिला था महंगा सामान
200 करोड़ की मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सुकेश चंद्रशेखर इस समय मंडोली जेल में बंद है। केंद्रीय गृह और कानून सचिव बनकर रेलिगेयर के पूर्व प्रमोटर मलविंदर सिंह की पत्नी को धोखा देने से जुड़े धनशोधन के एक नए मामले में चंद्रशेखर को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गिरफ्तार किया था। जेल में सुकेश चंद्रशेखर आलीशान लाइफ जी रहा है। पिछले महीने ही मंडोली जेल में सुकेश चंद्रशेखर की सेल में जेल अधिकारियों ने छापा मारा था। इस दौरान उसकी सेल डेढ़ लाख रुपये की गूची ब्रांड की चप्पल और 80,000 रुपये की दो जींस मिली थी। जेल में छापे के दौरान चंद्रशेखर रोने लगा था. इसकी वीडियो भी सामने आया था।

WebKhabar

2009 से लगातार जारी समाचार पोर्टल webkhabar.com अपनी विशिष्ट तथ्यात्मक खबरों और विश्लेषण के लिए अपने पाठकों के बीच जाना जाता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
30 की उम्र से खाएं ये, नहीं होंगे जल्दी बूढ़े नेट से लेकर बिजली के तार तक की ड्रेस में आईं नजर उर्फी निवेश को प्रोत्साहन आगे बढ़ते उद्यम इस बार पंचक में शुरू हो रहे चैत्र नवरात्र, भक्तों के लिए साबित होंगे फलदायी अच्छी जिंदगी जीने के लिए फॉलो कीजिए ये मंत्र…