कोर्ट ने भी माना सिसोदिया करेंगे गवाहों को प्रभावित: लेखी
मनीष सिसोदिया की याचिका फिर खारिज

दिल्ली। केंद्रीय राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी ने कहा कि उच्च न्यायालय द्वारा दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका खारिज करते हुए माना कि मनीष सिसोदिया शक्तिशाली व्यक्ति हैं, अगर उन्हें जमानत मिलती है तो वह गवाहों को प्रभावित करेंगे। लेखी याचिका खारिज होने के बाद भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से चर्चा कर रही थी।
उन्होंने कहा कि एक कहावत है कि अगर बाढ़ ही खेत को खाने लगे तो खेत क्या करेगा। कुछ ऐसी ही कहानी दिल्ली के अंदर पिछले कुछ समय से चली आ रही है। जिनके ऊपर भ्रष्टाचार को रोकने की जिम्मेदारी थी, वही भ्रष्टाचार को लगातार अंजाम देते रहे और उसी का परिणाम है कि मनीष सिसोदिया की याचिका बार-बार खारिज हो रही है। उन्होंने कहा कि शराब घोटाले के अंदर दिल्ली को टैक्स की क्षति पहुंचाई गई और इसे सिर्फ अपने फायदें के लिए लाया गया था।