बच्चों की सूरत याद आई तो दंपत्ति ने आत्महत्या करने का मन बदल लिया

-
गंगा में डुबकी लगा के 9 दिन बाद लौटे घर
ग्वालियर। ग्वालियर में वर्षा कॉलोनी में रहने वाले ब्रजेश प्रजापति पेशे से व्यापारी है । 5 अप्रैल की रात अपनी पत्नी प्रीति को लेकर आत्महत्या करने के लिए घर से निकला था और 9 दिन बाद सकुशल घर लौट आया । ब्रजेश ने सुसाइड नोट में अपने पार्टनर पर 40 लाख रुपए की धोखाधड़ी का आरोप लगाया था । परिवार द्वारा पुलिस मे शिकायत करने केएस बाद से ही पुलिस दंपत्ति की तलाश कर रही थी लेकीन उस से पहले ही व्यापारी दंपत्ति घर लौट आए । दंपत्ति का कहना है की वो गंगा स्नान करने के बाद अपने बच्चों के चहरे याद करने के बाद मन बदल लिया ।
दो पन्नो का सुसाइड नोट छोड़ा था
घर से आत्महत्या के लिए निकलने से पहले ब्रजेश ने दो पेज का सुसाइड नोट भी छोड़ा था । जिसमें उसने अपने पार्टनर मनोज प्रजापति पर 40 लाख रुपए हड़पने का आरोप लगाया था । अब दोनों वापस लौट आए है तो पुलिस ने उनके बयानों के आधार पर पार्टनर पर धोखाधड़ी के आरोप की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने पार्टनर को भी पूछताछ के लिए बुलाया है।